Vivo Y36 New Smartphone: DSLR से अच्छी कैमरा क्वालिटी देगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, फोटू क्वालिटी देख हर कोई बोलेगा कम कीमत में बड़ा धमाका, वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है. वीवो ने इस फोन को मिड रेंज बजट में लॉन्च किया है. वैसे ये फोन 4G सपोर्ट के साथ आता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Vivo Launch New Smartphone for Photography
वीवो ने अपनी Y-सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Vivo Y36 4G एक मिड रेंज फोन है. हालांकि, इसमें 5G सपोर्ट नहीं दिया गया है. ये फोन Full HD डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, वर्चुअल रैम, बड़ी बैटरी और सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
Vivo Y36 New Smartphone RAM, Storage and Price Detail
वीवो ने इस फोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Vivo Y36 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. ये फोन दो कलर ऑप्शन- मीटियोर ब्लैक और वाइब्रेंट गोल्ड में उपलब्ध होगा. हैंडसेट को Vivo के आधिकारिक स्टोर, फ्लिपकार्ट और दूसरा रिटेल पार्टनर से खरीदा जा सकता है.
Vivo Y36 New Smartphone Display Quality and Processor Detail
डुअल सिम सपोर्ट वाला Vivo Y36 स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है. इसमें 6.64-inch का Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 8GB RAM के साथ आता है.
Vivo Y36 New Smartphone Rear and Front Camera Quality Detail
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा यूजर्स को 2MP का बुके लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें कई कैमरा मोड्स मिलते हैं. डिवाइस 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.
Vivo Y36 New Smartphone Battery and Charger
स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन 15 मिनट में जीरो से 30 परसेंट तक चार्ज हो सकता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
महत्वपूर्ण लिंक – All mobile latest price
One plus phone | यहां से जानें |
iPhone | यहां से जानें |
Redmi | यहां से जानें |
Realme | यहां से जानें |
Oppo | यहां से जानें |
Vivo | यहां से जानें |
Samsung | यहां से जानें |
Motorola | यहां से जानें |
Infix | यहां से जानें |
Tecno | यहां से जानें |
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके |
Join Job And News Update |
हमें फॉलो करें |
|
For Telegram | WhatsApp |
For Website | For YouTube |
दोस्तों आर्टिकल के अन्त मे, हम उम्मीद है कि, आप को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे, आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।