हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Driving Licence Kaise Banaye : RTO जाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की झंझट खत्म,घर बैठे बनाये ड्राइविंग लाइसेन्स, जान लीजिए सम्पूर्ण जानकारी

Driving Licence Kaise Banaye 2023 : ड्राइविंग लाइसेंस हमारे देश में एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण उपक्रम है। विशेष रूप से वे व्यक्ति इसे काम करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। जनता की इस समस्या को देखते हुए लोक प्राधिकरण ने नए सिद्धांत बनाए हैं। नए मानकों के अनुसार, आपको क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) पर बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसके अलावा आपको आरटीओ कार्यालय में लंबी कतार नहीं लगानी पड़ेगी या आपको ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। सामान्य तौर पर, आपने आरटीओ के मानकों में काफी बदलाव किए हैं। यदि आप भी राजस्थान के निवासी हो और अपने ड्राइवरी लाइसेंस बनवाने की जानकारी लेना चाहते हैं तो जगह पर आ गए हैं अब आपको हम घर बैठे बनवा एंगे ड्राइवरी लाइसेंस बनवाने का तरीका बताने जा रहा हूं चेयर फॉर फनी ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से बना सकते हैं टिकल में संपूर्ण प्रोसेस बताई जा रही है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। Driving Licence,ड्राइविंग लाइसेंस Online,Driving licence apply online,parivahan.gov.in learning licence,ड्राइविंग लाइसेंस कैसे
बनवाएं

Indian Post Payment Bank Franchise Registration 2023: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का CSP खोलें और रोजाना ₹1000 से 5000 तक कमाए

ड्राइविंग के लिए टेस्ट की जरूरत नहीं

आपको बता दें कि नए बदले गए नियमों के मुताबिक फिलहाल ड्राइविंग परमिट लेने के लिए आपको आरटीओ ऑफिस में ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं है। इन मानकों को अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने लागू कर दिया है। जो लोग अभी ड्राइविंग टेस्ट के लिए कस कर बैठे हैं। इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी। Driving Licence,Driving Licence

Read Also:-

PMMY Mudra Loan Online Apply :- मुद्रा लोन 2023-  कैसे मिलेगा जानेरजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस,50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिलेगा 

ड्राइविंग स्कूल जाओ और वहाँ तैयार हो जाओ

सेवा द्वारा दिए गए डेटा में कहा गया है कि अब ड्राइविंग परमिट प्राप्त करने के लिए आपको आरटीओ कार्यालय के बजाय ड्राइविंग स्कूल जाने की आवश्यकता है। आप किसी भी कथित ड्राइविंग स्कूल में जाकर परमिट के लिए अपना नामांकन करा सकते हैं। इसके अलावा आप ड्राइविंग स्कूल से भी तैयारी कर सकते हैं और वहीं से तैयारी का वसीयतनामा ले सकते हैं। इससे आपको ऑटो ऑफिस में ड्राइविंग परीक्षा से गुजरना नहीं पड़ेगा। आपका घोषणा पत्र परमिट के कागजात में रखने के बाद भेजा जाएगा। इस तरह आपको ड्राइविंग परमिट मिल जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस

Aadhar Operator Supervisor Vacancy 2023 : 12वी पास करे आवेदन,आधार सुपरवाईजर बनने का सुनहरा मौका, सभी के लिए

ये हैं नए सिद्धांत ड्राईवरी लाइसेंस

अनुमोदित संगठन को यह गारंटी देनी चाहिए कि शिक्षण केन्द्रों के पास भूमि के एक हिस्से के समान कुछ है। इसके अलावा संस्था का मेंटर बारहवीं पास होना चाहिए और उसके पास ड्राइविंग का कम से कम पांच साल का अनुभव भी होना चाहिए। उसे यातायात नियमों से बहुत परिचित होना चाहिए। सेवा ने एक शैक्षिक कार्यक्रम बनाया है। जिसमें एक महीने का कोर्स हल्के वाहनों के लिए और 21 घंटे डाउनहिल ड्राइविंग वगैरह के लिए होता है। हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। Driving licence

ऐसे होगी प्रोसेस जान लीजिए

अपने डीएल के लिए आवेदन करने वाले लोगों को इनमें से किसी भी तरह की ट्रेनिंग सेंटर में अपना नामांकन कराना होगा उनके द्वारा आयोजित करना होगा। एक बार टेस्ट क्लियर हो जाने के बाद केंद्र सरकार एक प्रमाण पत्र जारी करेगा। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद कैंडिडेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते जो कि आरटीआर के बिना किसी से परीक्षण के प्रमाण पत्र के आधार पर जारी किया जाएगा। parivahan.gov.in learning licence,parivahan.gov.in learning licence

हम ड्राइविंग परमिट के नए सिद्धांतों के बारे में कैसे जानते हैं ?

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से तैयारी स्कूल के संबंध में कुछ शर्तें और नियम दिए गए हैं, आइए जानते हैं।
संगठनों द्वारा यह बताया गया है कि बाइक, तिपहिया, हल्के इंजन वाले वाहनों के लिए निर्देश केंद्र भूमि की भूमि का लगभग 1 खंड होना चाहिए, मध्यम और वजन वाले यात्री वाहनों या डिजाइनर के लिए कम से कम नहीं होना चाहिए जमीन के 2 हिस्से बीच के पास ही वह ड्राइविंग लाइसेंस ट्रेनिंग सेंटर चला सकता है। 

ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का कोच बारहवीं कक्षा पास से कम नहीं होना चाहिए और उस संरक्षक को कम से कम 5 साल का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए और यातायात नियमों के अनुरूप होना चाहिए।

परिवहन मंत्रालय की ओर से एक और नियम भी बताया गया है कि तैयारी स्कूल में हल्के इंजन वाले वाहन चलाने के लिए इंस्ट्रक्शनल क्लास चलाई जाएगी। शोइंग कोर्स की अवधि एक माह होगी जो लगभग 29 घंटे तक चलती रहेगी। इन ड्राइविंग समुदायों के प्रॉस्पेक्टस को दो खंडों में विभाजित किया जाएगा, परिकल्पना और व्यवहार्य।

लोगों से कहा जाएगा कि पक्की सड़क, देहाती सड़क, थ्रूवे, शहर की सड़क, स्विचिंग, स्टॉपिंग, क्लाइंबिंग, डाउनहिल ड्राइविंग और सड़क की सजावट के एक छोटे से हिस्से की तैयारी के लिए 8 घंटे की तैयारी के बारे में जानने के लिए 21 घंटे सहना होगा। निर्देश, दुर्घटना के कारणों को समझना, चिकित्सा सहायता और ड्राइविंग की समझ आदि को समझा जाएगा। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद हमें कमेंट जरूर करें जो जो कुछ भी छूट गया है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं । ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं

इन प्रक्रियाओं से करें ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त

नए नियम के तहत बिना टेस्ट के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको एक मान्यता प्राप्त ड्राइविंग टेस्ट सेंटर से ट्रेनिंग लेनी होगी। इन सेंटरों की 5 साल की वैधता होती है जिसके बाद इन्हे रिन्यू करना होता है। इन सेटरों में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनके द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसके बाद सेंटर की ओर से एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। इसी सर्टिफिकेट के आधार पर RTO की ओर से ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू किया जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं

मोबाइल नंबर से लाइसेंस कैसे चेक करें?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Licence-Menu” में “Search Related Application” का चुनाव करें। नया वेबपेज खुलने के बाद दी हुई सारी डिटेल जैसे DL नंबर और जन्मतिथि भरें। फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें, इस तरह से आप DL की मदद से अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर पाएंगे।

मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनता है?

आवेदक सबसे पहले सड़क परिवहन और रोजगार मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। अब वेबसाइट की स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर नीचे आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।

Driving License के लिए दस्तावेज – Documents For Driving License

आप चाहे Online Driving License Apply कर रहे हैं या फिर Offline आपके पास कुछ जरूरी Documents होना बहुत ही जरूरी होता है यदि आपके पास ये Document नहीं होंगे तो आप Driving License के लिए Apply नहीं कर सकते हैं .

पहचान प्रमाण के लिए – For Identity Proof

1. आधार कार्ड – Aadhar Card
2. वोटर आईडी कार्ड – Voter Id Card
3. राशन कार्ड – Ration Card
4. पासपोर्ट – Passport

Address Proof के लिए – For Address Proof

1. पहचान पत्र – Identity Card
2. बैंक पासबुक – Bank Passbook
3. राशन कार्ड – Ration Card
4. बिजली बिल रसीद – Electricity Bill Receipt
5. एल आई सी पॉलिसी बॉन्ड – LIC Policy Bond
6. वैलिड पासपोर्ट – Valid Passport

आयु के लिए प्रूफ – Proof Of Age

1. बर्थ सर्टिफिकेट – Birth Certificate
2. पासपोर्ट की सत्यापित कॉपी – Attested Copy Of Passport
3. एजुकेशनल सर्टिफिकेट – Educational Certificate
4. केंद्र या State Government में कार्यरत कर्मचारियों के लिए संस्थान द्वारा जारी सर्टिफिकेट – Certificate Issued By The Institute For The Employees Working In The Central Or State Government

अन्य दस्तावेज – Other Documents

1. ऐप्लिकेशन Form 4 – Application Form 4
2. कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऐप्लिकेशन Form 4 और Form 5 – Application Form 4 And Form 5 For Commercial Driving License
3. तीन Passport Sizephoto – 3 Passport Size Photograph
4. ओरिजनल लर्निंग लाइसेंस – Original Learning License

किन वाहनों के लिए बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस ? which vehicles get a driving license

1. मोटरसाइकिल – Motorcycle
2. थ्री व्हीलर वाहन – Three Wheeler Vehicle
3. फोर व्हीलर वाहन – Four Wheeler Vehicle
4. ट्रेक्टर – Tractor
5. बोरिंग रिग – Boring Rig
6. रोड रोलर – Road Roller –
7. इनवैलिड कैरिज वाहन – Invalid Carriage Vehicle
8. कैरिज वाहन – Carriage Vehicle

Driving License के लिए पात्रता – Eligibility For Driving License

Driving License बनवाने के लिए Government ने कुछ पात्रता का निर्धारण किया है जिन्हें पूरा करने वाला व्यक्ति ही Driving License के लिए Apply कर सकता है यदि आप Government द्वारा निर्धारित के लिए पात्रता को पूरा करता है तो आप आसानी से Driving License के लिए Apply कर सकते हैं.

1. License बनवाने के लिए व्यक्ति का भारत का स्थाई नागरिक होना आवश्यक है.
2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष है या इससे ऊपर होना चाहिए.
3. उम्मीदवार का मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है.
4. यदि आप बिना गियर वाला License (Gearless Vehicle License) बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदक की उम्र 16 वर्ष होना आवश्यक है.
5. बिना गियर वाला License (Without Gear License) बनवाने के लिए माता-पिता की रजामंदी होना आवश्यक होता है
6. Application करने से पहले आवेदक को Traffic Rules की जानकारी होना आवश्यक थे.
7. गियर वाले वाहन के लिए License बनवाने हेतु Applicationकर्ता की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए.

Driving License का उद्देश्य – Purpose Of Driving License

Online Driving License बनाने का उद्देश्य Government का सिर्फ इतना है कि भारत के किसी भी नागरिक को Driving License बनाने के लिए भटकना ना पड़े इसलिए भारत Government ने Online Driving License बनाने की मुहिम को शुरू किया है अब हर कोई Internet के माध्यम से Driving License बहुत ही आसानी से बना सकते हैं. इससे पहले आवेदकों को Government Offices के काफी चक्कर लगाने पड़ते थे जिसके बाद भी उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था और पैसे भी अधिक खर्च होते थे इन सभी परेशानियों को देखते हुए भारत Government ने Online Driving License बनाने की मुहिम को छेड़ा है जिससे आवेदकों के पैसों के साथ-साथ समय की भी बचत होगी.

License बनवाने के लिए कई बार हमें Agent की सहायता लेनी होती थी, हालांकि ऐसे में आपके साथ धोखाधड़ी होने की आशंका ज्यादा हो जाती है इस स्थिति में हमें Agent को ज्यादा पैसे भी देने होते हैं लेकिन जब से यह सारी Process Online हुई है तब से हर कोई स्वयं ही Driving License के लिए Online Apply कर सकते हैं और अपना Driving License बनवा सकते हैं सारी Process Online हो जाने से हमें Rto के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होती है.

Learning Driving License कैसे बनाएं? How to Make a Learning Driving License

How To Apply For Learning Licence In Madhya Pradesh? Driving License बनवाने से पहले आपके पास Learning License होना बहुत ही जरूरी होता है यदि आपके पास Learning License नहीं है तो यदि आप Driving License बनवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Learning Driving License के लिए Apply करना होगा. जब आपका Learning License बनकर आ जाएगा तो आप उसके एक महीने बाद Driving License के लिए Apply कर सकते हैं.

Learning Driving License के लिए Online Apply कैसे करें? How To Apply Online For Learning Driving License

1. सबसे पहले आवेदक को Official Website Of Ministry Of Road Transport Department को Open करें.
2. आपके सामने Ministry Of Road Transport Department की Website के Home Page पर अपने State का Selection करना है.
3. आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा जहां पर आप को New Learner License के Option पर Click करना है.
4. अब आपको कुछ Follow The Guidelines करने के लिए कहा जाएगा जिसके लिए एक New Page Open होगा जहां आपको Continue Option पर Click करना है.
5. Next Step में आपकी Screen पर Learning License Form Open हो जाएगा.
6. New Learning License Application Form मैं आपको सभी Category को सही और सटीक जानकारी से भरे.
7. Form में मांगे गए सभी Documents को Upload करें.
8. Form को पूरा भरने के बाद आपको LL Test Slot Online पर Click करते हुए Submit Button पर Click करें.
9. अंत में आपको Rto Office जाना होगा जहां पर आपको Driving Test देना होगा यदि आप Driving Test में पास हो जाते हैं तो आपको Learning License दे दिया जाता है.

Learning License Test में कैसे सवाल आते हैं? Learning License Test Questions In Hindi

1. Learning License Test आपकोOnline देना होता है.
2. जब आप Rto Learning License Test देने जाएंगे तो आपको यह Test Screen पर देना होता है.
3. इस Test में आपसे Traffic और वाहनों से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं.
4. लगभग सभी सवालों के सही जवाब देने पर ही आप को License दिया जाएगा.
5. यदि आप चाहें तो घर बैठे Online Learning License का Mark Test दे सकते हैं.
6. घर बैठे Online Learning License Test देने में आपसे 10 सवाल पूछे जाते हैं जिनका सही जवाब देने पर आपको Learning License दे दिया जाता है.

Online Driving License Apply कैसे करें? How To Apply Driving License Online

यदि आपका Learning License बन गया है तो आपको कुछ महीने के बाद अपना Driving License बनवाना आवश्यक है क्योंकि Learning License सिर्फ कुछ महीनों के लिए ही Valid होता है. Learning License की समय सीमा खत्म होने से पहले ही आपको अपने Driving License के लिए Apply करना होता है आइए जानते हैं और Driving Online License के लिए Apply कैसे करें? How To Apply For License Online In Hindi

आप को दिया गया Learning License सब कुछ महीनों के लिए ही Valid होता है जब आपको Learning License दे दिया जाता है तो अब आप उस स्थिति में गाड़ी चलाने की Training ले सकते हैं या फिर गाड़ी सही से चलाना सीख जाते हैं जब आपके Learning License की समय सीमा खत्म होने वाली होती है तो उससे पहले ही आपको Driving License के लिए Apply करना होता है आइए जानते हैं

ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया – Driving License Application Process

जब आपका Learning License बन जाता है तो वह सब कुछ महीनों के लिए ही Valid होता है Learning License मिल जाने के बाद आपको गाड़ी चलाने की Training लेकर गाड़ी चलाना सीखना चाहिए. Learning License की समय सीमा खत्म होने से पहले ही आपको Driving License के लिए Apply करना होता है.

1. Ministry Of Road Transport And Highways की ऑफिशल वेबसाइट को Open करें.
2. आपकी Screen पर एक Home Pageopen होगा जहां आपको अपने State का Selection करना है.
3. जैसे ही आप State का Selection करेंगे तो आप Next Page पर Transfer हो जायेंगे जहां पर आपको Apply Online पर Click करना है.
4. अब आपके सामने New Driving License (New Driving License) का Option नजर आ गया जिस पर आपको Click करना है.
5. अब आपके सामने कुछ Step Open होंगे जिन्हें पढ़ने के बाद आपको सबसे नीचे दिए गए Continue के Option पर Click करना है.
6. आपसे Learning License Number और आपकी जन्म तारीख पूछा जाएगा जिन्हें सही से भरने के बाद Ok Option पर Click कर दें.
7. अब आपकी Screen पर एक Driving License Application Form आएगा.
8. Driving License Form में आपको अपनी सारी जानकारी सही और सटीक तरीके से भरनी है और मांगे गए सभी दस्तावेज को Upload करने के बाद Next Button पर Click करे.
9. अब आपको अपने Driving License के Appointment के लिए समय का Selection करना है. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि यहां आप Appointment के लिए जो समय Selection कर रहे हैं उस समय पर आपको Rto Office में जाना होगा.
10. अंत में आपको Driving License की Fee का Online Payment करना है.
11. Fee का Payment करने के बाद आपको Submit Button पर Click करना है.
12. आपने जो समय Form में दर्ज किया था उस समय पर आपको Rto Office जाना होगा जहां पर Rto कर्मचारी आपका Test लेगा.
13. यदि आप Rto कर्मचारी के द्वारा लिए गए Test में पास हो जाते हैं तो आपको Driving License दे दिया जाता है.

आदि।

Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

Online Apply   Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
Official Website  Click Here
               Social Media
Telegram Click Here
Faceboook Click Here
Whatsapp Click Here

दोस्तों आर्टिकल के अन्त मे, हम उम्मीद है कि, आप सभी छात्र एवं छात्राओं को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया  होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे, आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *