Dream11 पर कैसे बनाएं पैसे जीतने वाली टीम

अगर आप ड्रीम 11 पर टीम बनाकर पैसा जीतना चाहते हैं, तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होगाः

  1. मैच कहां खेला जा रहा है और वहां पर खिलाड़ियों का पिछला रिकॉर्ड कैसा रहा है।
  2. कैप्टन और वाइस कैप्टन उन्हें बनाएं, जिनका रिकॉर्ड उस ग्राउंड पर अच्छा रहा हो। साथ ही, हाल-फिलहाल के परफॉर्मेंस को भी नदरअंदाज न करें।
  3. जिस ग्राउंड पर मैच खेला जा रहा है, वहां की पिच कैसी है। पिच बल्लेबाजों के अच्छी है या फिर गेंदबाज के लिए। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि उस पिच पर कितने रन बनाए जा सकते हैं।
  4. Dream11 पर करोड़ रुपये का इनाम मिलते हैं, लेकिन शुरुआत करने के लिए बढ़िया रहेगा कि आप लालच की बजाय छोटी प्रतियोगिता को ज्वाइन करें। जिसमें कम से कम 3 अथवा 150 लोग तक ज्वाइन हो सकते हों, क्योंकि यहां पर आपके जीतने के चांस होते हैं। साथ ही, छोटी प्रतियोगिता की एंट्री फीस भी कम होती है।
  5. कई बार ऐसा होता है कि आपने अपनी टीम में जिन खिलाड़ियों को लिया होता है उसमें से कुछ खिलाड़ी वास्तविक मैच में नहीं खेलते हैं। ऐसे में आपको नुकसान हो सकता है। इसीलिए मैच चालू होने के तकरीबन 10 मिनट पहले ही यह देखें कि कौन-सा खिलाड़ी खेल रहा है और कौन-सा नहीं खेल रहा है।

Dream11 फैंटेसी क्रिकेट टिप्स

Dream11 पर टीम बना कर खेलना चाहते हैं, तो फिर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिएः

सही गेम का चुनाव करेंः ड्रीम11 के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं, तो फिर गेम का चयन सावधानीपूर्वक करें। यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि आप गर गेम को खेले हीं। आमतौर पर शुरुआत में लोग यही गलती करते हैं। अगर आप फैंटेसी स्पोर्ट्स को खेलना चाहते हैं, तो मैच को चुनते वक्त ध्यान रखें।

खेलने से पहले करें रिसर्चः फैंटेसी स्पोर्ट्स पर खेलने से पहले रिचर्स बहुत जरूरी है। किसी भी मैच में पैसा लगाने के पहले निम्न टॉपिक पर रिचर्स जरूर कर लेंः

  • प्लेयर्स का वर्तमान और पिछला रिकॉर्ड
  • पिच रिपोर्ट
  • स्क्वाड इंफॉर्मेशन
  • टीम परफॉर्मेंस, पहले बैटिंग और चेसिंग के दौरान
  • खास मैदान पर प्लेयर का परफॉर्मेंस

ऑलराउंडर टीम बनाएं: आप जब टीम बनाएं तो अधिकतर ऑल-राउंडर खिलाड़ियों को शामिल करने की कोशिश करें। इससे बॉलिंग और बैटिंग के दौरान आपको बोनस प्वाइंट्स मिल सकते हैं।

सभी पैसे एक ही मैच में न लगाएं : अगर आप ड्रीम11 पर एक या दो बार जीत जाते हैं, तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आप हर बार जीतेंगे ही। इसलिए बेहद जरूरी है कि एक ही मैच में सभी पैसे को न लगाएं।

कप्तान और उप-कप्तान को सावधानी से चुनें: यदि आप कप्तान और उप-कप्तान को सावधानी से चुनते हैं, तो फिर जीतने के चांसेज भी बढ़ जाते हैं। इनता ही नहीं, गेम में आपकी जीत और हार इनसे परफॉर्मेंस पर अधिक डिपेंड करता है। बता दें कि कप्तान और उप-कप्तान के परफॉर्मेंस पर क्रमशः 2X प्वाइंट और 1.5X प्वाइंट मिलते हैं।

ड्रीम 11 में फैंटेसी प्वाइंट सिस्टम

ड्रीम 12 बैटिंग, बॉलिंग, फिल्डिंग आदि के लिए अलग-अलग प्वाइट निर्धारित किए गए हैं, जो निम्न हैं