हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Carrier Tips : 12th के बाद क्या करें ? 12वीं के बाद कैसे चुनें अपने लिए बेस्ट कोर्स? काम आएंगे ये जरूरी टिप्स(कॉमर्स,साइंस और आर्ट्स छात्रों के लिए बेस्ट कोर्सेज)

Career Tips :-  जय हिंद दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि 12वीं पास करने के बाद क्या करें कौन सा कोर्स करें और क्या करियर के बारे में अच्छा रिस्पांस रहता है करने के बाद कौन सा कोर्स रिक्वेस्ट के बारे में आप सभी को बताएंगे, 12वीं पास करते ही ज़िंदगी का एक नया पड़ाव शुरू हो जाता है. ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं के बाद अपने करियर को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. कुछ अपने रिजल्ट के हिसाब से कॉलेज व कोर्स चुनते हैं तो कुछ स्ट्रीम के हिसाब से. वहीं, कुछ स्टूडेंट्स पीयर प्रेशर या घरवालों की सलाह के हिसाब से भी करियर ऑप्शन चुनते हैं, सीनियर सेकेंडरी पास करने के बाद छात्रों के लिए 12th के बाद क्या करें सबसे बड़ा सवाल बन जाता और वह कंफ्यूज रहते है की ढेरों कोर्सेज में से सर्वश्रेष्ठ कोर्स कैसे चुने। वे सोचते है की उनके कैरियर के लिए क्या बेहतर ऑप्शन है और उन्हें अपने अच्छे भविष्य के लिए क्या करना चाहिए | क्यूंकि यह आपका, आपके कैरियर के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव है | इस समय बिना सोचे समझे किया गया आपका एक गलत फैसला आपको जीवन भर पछताने के लिए मजबूर कर सकता है | इसलिए अपनी योग्यता, अच्छे जॉब के विकल्प आपका इंट्रेस्ट इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही अपने लिए सही विकल्प चुने | आपके लिए कोनसे विकल्प सही रहेंगे इसके लिए हम आपको कुछ सुझाव दे रहे जो की 12th paas karne ke baad kya kare इस समस्या को काफी हद तक सुलझा देंगे | तो आइये जानते है 12th पास करने के बाद क्या है आपके लिए बेहतरीन कैरियर ऑप्शन |

अब स्टूडेंट्स करियर काउंसलर से सलाह लेकर भी 12वीं के आगे की पढ़ाई करते हैं (Career Options After 12th). आपने 12वीं बोर्ड परीक्षा जिस भी स्ट्रीम से पास की हो, कॉलेज की पढ़ाई शुरू करते वक्त अपनी रुचि, उस क्षेत्र में करियर की संभावनाएं, बेस्ट कॉलेज जैसे पैरामीटर्स का खास ख्याल रखें. करियर काउंसलर गिन्नी जैन की सलाह आपके काफी काम आ सकती है (Career Counselor Ginni Jain).

12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें?
12वीं के बाद स्टूडेंट्स बीए, बीबीए, बीएससी से लेकर बीटेक, एमबीबीएस और एलएलबी तक, किसी भी कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.
1- PCM यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ स्ट्रीम वालों के लिए B.Tech, B.E और B.Sc सबसे अच्छे कोर्स ऑप्शन माने जाते हैं.
2- PCB यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी वालों के लिए MBBS, BDS, बीएससी और फार्मेसी जैसे ऑप्शन बेहतर रहते हैं.
3- आर्ट्स वालों के लिए BA, BFA और BA LLB जैसे कोर्स बेहतरीन रहते हैं.
4- कॉमर्स वालों के लिए BBA, बीसीए, B.Com और CA जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन स्कोप रहता है.

जो स्टूडेंट्स जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं, वह शॉर्ट टर्म डिप्लोमा या कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं (Diploma Courses After 12th). इसके अलावा 5 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स भी कर सकते हैं|

12वीं के बाद स्पोर्ट्स फील्ड में करियर कैसे पाएं?
12वीं के बाद स्पोर्ट्स लाइन में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स बीएससी स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज साइंस, स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बीबीए इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट आदि में से कोई कर सकते हैं (Career Options for Sports).

12वीं के बाद कौन सी प्रतियोगिता परीक्षाएं होती है?

  • भारत में 12वीं के बाद जेईई मेन (JEE Mains),
  • नीट (NEET),
  • एनडीए परीक्षा,
  • कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (CLAT),
  • कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट (CPCT),
  • कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं (Competitive Exams after 12th) होती है.

12वीं के बाद रिसर्च के क्षेत्र में कैसे जाएं?
12वीं के बाद रिसर्च के क्षेत्र में जाने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), IIST, IISER या IITs में से किसी एक में एडमिशन ले सकते हैं. ये सभी भारत के टॉप रिसर्च इंस्टिट्यूट हैं. इसके अलावा किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से बीएससी, फिर एमएससी और पीएचडी भी कर सकते हैं|

कक्षा 12वीं के बाद छात्र क्या करें ?12th के बाद साइंस (PCM ) के छात्र B.SC, B.Tech आदि कर सकते है तथा PCB के छात्र MBBS कर सकते हैं। कॉमर्स के छात्रों के लिए CA, CS और B.COM में से चुनना ठीक रहेगा तो वही आर्ट्स के छात्रों के लिए BA, LLB, और BJMC उपयुक्त रहेगा।

छात्र कॉमर्स , साइंस और आर्ट्स के इन सभी कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए आगे का पूरा आर्टिकल पढ़े और अपने लिए सही कोर्स का चयन करें।

12th के बाद कॉमर्स के छात्र क्या करें –

कॉमर्स के छात्र 12th के बाद फाइनेंस, बैंकिंग  और एकाउंट्स के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है | उनके लिए कौन कौन से अच्छे विकल्प है जान लेते है |

12th के बादचार्टेड अकाउंटेंटकोर्स करें

CA

चार्टेड अकॉउंटेन्सी आज के सबसे प्रतिष्ठित कोर्सेज में से एक है |  12वीं का रिजल्ट आने के बाद किसी भी स्ट्रीम के के छात्र CA कोर्स में दाखिला ले सकते है | तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और पिछले सालो में हुए GST जैसे टैक्स रिफॉर्म के कारन CA की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है | यह कोर्स अन्य किसी भी  प्रोफेसनल कोर्स की तुलना में सस्ता है | और अगर आप लगन मेहनत से पढाई करते है और गाइडेंस के लिए किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से कोचिंग लेते है तो आप कोर्स को 4 साल में पास कर सकते है | और 12th पास करने के 4 साल बाद CA के रूप में किसी अच्छी कम्पनी में जॉब कर सकते है या स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद आपकी इनकम बढ़ने के साथ आपकी समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ती है |

12th के बाद कम्पनी सेक्रेटरी ( CS ) कोर्स करें 

CS

कॉमर्स के छात्रों के लिए कम्पनी सेक्रेटरी भी एक अच्छा ऑप्शन है | कम्पनी सेक्रेटरी कम्पनी से जुड़े सभी वित्तीय और क़ानूनी मामलों को अधिक अच्छे से समझते है इसलिए अन्य किसी की तुलना में वो कम्पनी को ज्यादा अच्छे से चला सकते है |

12th के बाद BBA करें 

BBA

12th करने के बाद बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) कोर्स भी कैरियर के लिए एक अच्छा ऑप्शन है | लेकिन BBA करने का फायदा तभी है जब इसके बाद आप इसकी मास्टर डिग्री MBA करते है | अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से BBA और MBA करते है तो आपके सामने कैरियर के कई विकल्प खुल जाते है | एक MBA  प्रोफेसनल का कार्य किसी भी कम्पनी के मैनेजमेंट को सभांलने का होता है | किसी भी कम्पनी के सीईओ जैसे ऊँचे पदों पर एक MBA प्रोफेशनल होते है | लेकिन MBA कोर्स एक महंगा कोर्स है |

12th के बाद बी.कॉम करें 

कॉमर्स से 12th पास करने के बाद आप बी.कॉम कर सकते है | बी.कॉम करने से आपके एकाउंट्स और व्यापार प्रबंधन जैसे विषयों की समझ बढ़ती है | और इस 3 साल के कोर्स में आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है | लेकिन  साथ ही आपको अपनी स्किल को बढ़ाने के लिए बी.कॉम के बाद एडिशनल कोर्स करने की जरुरत होती है |

12th के बाद BMS करें 

बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS )यह 3 साल का कोर्स है| और कॉमर्स के छात्र इस कोर्स को करने के बाद कई अच्छी कम्पनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है| यह जॉब के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स है और इसके बाद कई अच्छी कम्पनीज आपको जॉब के लिए ऑफर करती है|

12th साइंस के बाद छात्र क्या करें

अगर आपने 12th साइंस से पास कर ली है तो आपके पास अच्छे कैरियर के लिए कई ऑप्शन है | आज हम आपको कुछ बहुत ही  अच्छे ऑप्शन बताने जा रहे है जो आप 12th साइंस से पास करने के बाद कर सकते है |

12th के बाद PCM के छात्र बी.टेक करें 

अगर आपका इंट्रेस्ट इंजीनियर बनने का है तो आप 12th साइंस से  पास करने के बाद आप बी.टेक कर सकते है | बी.टेक के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई परीक्षायें होती है इसे पास करने के बाद आप बी.टेक में प्रवेश मिलता है और इसके बाद आप सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर या फिर सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनकर एक अच्छा कैरियर बना सकते है |

12th के बाद PCB के छात्र PMT पास कर M.B.B.S. करें 

MBBS

अगर आपने 12th बायोलॉस्कजी से पास की है और डॉक्टर बनना चाहते है तो आपको PMT टेस्ट पास करना होता है |  PMT का मतलब प्री मेडिकल टेस्ट होता है| इस टेस्ट को पास करने के बाद आप MBBS कर सकते है| इस पढाई को पूरा करने के बाद डॉक्टर बन जाते है |

 

12th के बाद बैचलर ऑफ़ साइंस (B.SC) करें 

साइंस से 12th पास करने के बाद आप साइंस से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है | यह भी एक अच्छा ऑप्शन है इसके बाद आप सिविल सर्विसेज के लिए आवेदन कर सकते है| B.SC करने के बाद अपनी स्किल बढ़ाने के  लिए और कोई कोर्सेज कर सकते है |

 

 12th के बाद NDA की तैयारी करें 

साइंस से 12th पास करने के बाद अगर आप देश सेवा में जाना चाहते है तो इसके लिए NDA यानि की नेशनल डिफेंस एकैडमी के लिए एग्जाम दे सकते है | आप अगर इस एग्जाम को पास कर लेते है तो आप आर्मी , एयर फ़ोर्स या नेवी किसी को भी जॉइन कर सकते है | और देश सेवा के जज्बे के साथ ही यह एक बेहतरीन कैरियर ऑप्शन है | जिसमे आपको सम्मान के साथ अच्छा पैसा भी मिलता है |

12th आर्ट्स के बाद क्या करें 

आर्ट्स से 12th पास करने के बाद  छात्रों के पास कैरियर के कई विकल्प होते है  | तो आइये जानते है उन कैरियर ऑप्शन के बारे में जो आप 12th पास करने के बाद कर सकते है |

12th के बाद BJMC करें –

अगर आप अपना भविष्य पत्रकारिता के क्षेत्र में बनाना चाहते है तो आप बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC) का कोर्स कर सकते है | आप किसी भी अच्छे कॉलेज से यह कोर्स कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया में अपना कैरियर बना सकते है |

12th के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स करें –

HOTEL MANAGEMENT

अगर आप अपना कैरियर होटल इंडस्ट्री में बनना चाहते है तो आप 12th के बाद होटल मनेजमेंट कोर्स कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी होटल में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है |

12th के बाद इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करें 

EVENT MANAGEMENT

आज के समय में इवेंट मनेजमेंट एक बहुत ही अच्छा कैरियर ऑप्शन के रूप में बनकर उभरा है | अगर आप किसी भी प्रोग्राम को अच्छे से मनेजमेंट कर सकते है तो आपके लिए इवेंट मनेजमेंट कोर्स कर सकते है | इसके बाद आप शादी, पार्टी या कर कई तरह के आयोजन के इवेंट मैनेजर बनकर अच्छा कमा सकते है | आज के समय में यह एक अच्छा करियर ऑप्शन है |

12th के बाद लॉ ( LLB )करें 

LAW

अगर आप वकालत करना चाहते है और अगर आप अच्छा आर्ग्युमेंट कर सकते है तो आप अपने कैरियर ऑप्शन के रूप में वकालत को चुन सकते है | इसके लिए आप 12th के बाद LLB और LLM कर सकते है |

12th के बाद बैचलर ऑफ़ आर्ट्स ( B.A.) करें 

12th पास करने के बाद आप जिस भी विषय में इंट्रेस्ट रखते है उस विषय से B.A. कर सकते है | BA करने के बाद MA कर सकते है | ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है | इसके अलावा आप BA करने के बाद अगर टीचिंग के क्षेत्र में जाना कहते है तो बी.एड करें | इससे आप टीचिंग की जॉब के लिए भी अप्लाय कर सकते है |

हम उम्मीद करते है की ये सभी कैरियर ऑप्शन जानकर 12th के बाद क्या करें की आपकी समस्या हल हो गयी होगी | और आप इन दिए गए ऑप्शन में कोई भी अच्छा कैरियर ऑप्शन चुन सकते है |

आवश्यक सूचना :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम अब तक सबसे पहले इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे www.sanjeettalks.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें।अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।

हमें फॉलो करें

Telegram WhatsApp
FaceBook Instagram
Website YouTube

दोस्तों आर्टिकल के अन्त मे, हम उम्मीद है कि, आप को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया  होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे, आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *