Bihar Teacher Recruitment 2023 : जय हिन्द दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताऐंगे कि बिहार सरकार 1 लाख 78 हजार 967 खाली पदों पर शिक्षकों की बहाली करेगी। यह 1 मई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के जरिए होगी। नई नियुक्ति नियमावली प्रदेश में 10 अप्रैल से लागू हो चुकी है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिलों ने विभाग को शिक्षकों के खाली पदों का ब्यौरा उपलब्ध करा दिया है। इसके बाद विभाग के द्वारा तमाम खाली पदों को समेकित के बाद और इसे मंजूरी के लिए मुख्य सचिव, बिहार की अगुवाई गठित प्रशासी पदवर्ग समिति को भेजा है।
शिक्षकों का तनख्वाह तय।
बिहार लोक सेवा आयोग से (Bihar Teacher Recruitment) बहाल होने वाले शिक्षकों का वेतन फिक्स हो गया है। बिहार सरकार वर्ग एक से बारहवीं तक 1 लाख 78 हजार 967 शिक्षकों की बहाली होने जा रही है। प्रशासी पदवर्ग कमेटी की हाई लेवल मीटिंग में 4 श्रेणी में शिक्षकों के मूल वेतन पर स्वीकृति दी गई। राज्य कर्मी के रूप में बहाल होने वाले नए शिक्षकों का प्रारंभिक मूल सैलेरी 25 हजार से 32 हजार तक तय निर्धारित है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
• आवेदन शुरू : 15 जून 2023
• ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 जुलाई 2023
• परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 12 जुलाई 2023
• सुधार की अंतिम तिथि: – जुलाई 2023 परीक्षा तिथि: बाद में अधिसूचित
आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के लिए Biometric fee के रूप में 200/- (दो सौ रूपये तथा अलग-अलग आरक्षणकोटिवार म् शुल्क जमा किया जाना है:-
• सामान्य / ओबीसी / अन्य राज्य : ₹750/-
एससी / एसटी / पीएच: ₹200/-
• महिला उम्मीदवार: ₹200/-
ऑनलाइन शुल्क के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
केवल मोड
वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या (Aadhaar No.) अंकित किया जाता है, उन्हें Biometric fee के रूप में 200 /- ( दो सौ रूपये अतिरिक्त शुल्क प्रति पद का भुगतान नहीं करना होगा ।
Age Limit 01/08/2022 तक
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष (21 वर्ष के लिए मध्य और उच्च विद्यालय स्तर)
- अधिकतम आयु : पुरुष 37 वर्ष
- अधिकतम आयु : महिला 42 वर्ष
- Age Relaxation Extra as per Govt Rules. (i) सभी पदों पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा के लिए कट-ऑफ-तिथि 01.08.2023 होगी।
(ii) प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक के लिए कट-ऑफ- तिथि 01.08.2023 को अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापक के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 01.08.2023 को 21 वर्ष है।
(iii) अधिकतम आयु अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष पिछड़ा वर्ग अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिला एवं अनारक्षित महिला 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला ) – 42 वर्ष (iv) वार्धक्य सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष निर्धारित है।
शैक्षणिक योग्यता
12वीं में न्यूनतम 50% (45% कुछ के लिए) के साथ DElEd या BEd या अन्य कोई दो वर्षीय शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा डिग्री
• स्नातक में न्यूनतम 50% के साथ BEd या BSc.BEd (कुछ कंडीशन में BEd का डिग्री नहीं लगेगा )
• स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50% के साथ BEd या BSc.BEd (कुछ कंडीशन में BEd का डिग्री नहीं लगेगा )
• अधिक जानकारी के लिए Notification देखें।
बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आवश्यक कागजात :-
1. 10th का मार्कशीट 2.10th का मूल प्रमाण-पत्र / सर्टिफिकेट
3. 12th का मार्कशीट
4. 12th का मूल प्रमाण-पत्र / सर्टिफिकेट
5. ग्रेजुएशन / स्नातक का मार्कशीट
6. ग्रेजुएशन / स्नातक का सर्टिफिकेट / डिग्री
7. पोस्ट ग्रेजुएशन / परस्नातक का मार्कशीट
8. पोस्ट ग्रेजुएशन / परस्नातक का सर्टिफिकेट / डिग्री
9. D.El.ed. / B.ed / M.ed का मार्कशीट
10. D.El.ed. / B.ed / M.ed का सर्टिफिकेट / डिग्री
11. CTET / STET का मार्कशीट
12. CTET / STET का सर्टिफिकेट
13. जाति प्रमाण-पत्र
14. आय प्रमाण पत्र
15. निवास प्रमाण-पत्र
16. OBC NCL क्रीमीलेयर रहित
17. EWS सर्टिफिकेट (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए )
18. दिव्यांगता सर्टिफिकेट (विकलांग व्यक्ति के लिए )
19. आधार कार्ड
20. पासपोर्ट साइज फोटो
नोट:- जाति, आय, निवास, OBC NCL वर्तमान समय का होना चाइ OBC NCL 698
जिनके पास ये सारे कागजात नहीं है कृपया करके जल्द से जल्द बनवा ले और एक बात विवाहित लड़कीक का जाति, आय, निवास तथा OBC NCL में पिता का नाम होना अनिवार्य है अर्थात पति का नाम नहीं होना चाहिए ।
धन्यवाद!
Official Notice
नए वेतन तय से बिहार सरकार का बढ़ेगा खर्च।
बिहार में शिक्षक नियुक्ति (Bihar Teacher Recruitment) को लेकर नए वेतन तय होने से राज्य सरकार को प्रतिवर्ष 106 अरब 23 करोड़ 45 लाख 31 हजार 920 रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इसमें कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के सैलेरी पर हर वर्ष 46 अरब 29 करोड़ 23 लाख 7 हजार 120 रुपए, वहीं कक्षा 9 से 12 वीं तक के शिक्षकों पर 59 अरब 94 करोड़ 22 लाख 24 हजार 800 रुपए का खर्च आएगा।
शिक्षक पदों का सृजन।
बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (Bihar Teacher Recruitment) नियमावली 2023 के संदर्भ में पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्था के तहत पहले से पंचायत प्रारंभिक शिक्षक, नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल वर्ग के 39758 सृजित पद, जिला संवर्ग के मुख्य वर्ग के 40185 पद जो मरणशील हैं एवं विशेष शिक्षक के पंचायत प्रारंभिक शिक्षक, नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल कोटि तथा स्नातक वर्ग के 5534 व 1745 सृजित पद कक्षा से 5 तक के अध्यापन हेतु शिक्षा विभाग के नियंत्रण के अधीन विद्यालय अध्यापक के मूल वर्ग के 85477 पद एवं छह से आठ वर्ग के अध्यापन हेतु 1745 पद सृजित किये गये हैं।
BPSC Teacher Recruitment Notice Out
दोस्तों बीपीएससी का नोटिफिकेशन कब तक जारी होगा बताया जा रहा है। कि बीपीएससी की तैयारी करने के लिए 30 लाख छात्र से भी अधिक अभी तक इंतजार कर रहे हैं। इसका विज्ञापन कब तक जारी किया जाएगा। और आप सभी इस में आवेदन किस प्रकार से कर सकते हैं , आप सभी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देखा होगा कि बताया जा रहा था । कि बपीसी के अंतर्गत आप सभी का टीचर का बहाली देखने को मिलेगा लेकिन इसका भर्ती का विज्ञापन बहुत ही जल्द आप सभी को देखने को मिल सकता है । हालांकि इसके बारे में बीपीएससी के तरफ से कोई भी इंफॉर्मेशन देखने को नहीं मिल रहा है । इसलिए आप सभी को बताना चाहते हैं। कि अगर आप लोग अधिक जानकारी पाना चाहते हैं , तो आप लोग बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं वहां से आप सभी को सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
BPSC Teacher के लिए सिलेबस क्या है।
आप सभी को बताना चाहते हैं । कि आप लोगों ने कभी ना कभी इसके बारे में जरूर सोचा होगा । कि आखिर में इस का सिलेबस क्या रखा जाएगा आप लोगों को सोचना भी चाहिए क्योंकि आप लोगों को बताना चाहते हैं । कि बीपीएससी के अंतर्गत अभी तक बताया गया है, कि टीचर की बहाली बीपीएससी के अंतर्गत लिया जाएगा । लेकिन इसके बारे में सिलेबस के बारे में अभी तक कोई भी यहां पर डिटेल में खबर देखने को नहीं मिल रहा है । आप सभी को बताना चाहते हैं , कि आप सभी का नोटिफिकेशन आने के बाद आप सभी को उसमें सारी इनफार्मेशन देखने को मिल जाएगी इसलिए आप लोग और दिन इंतजार कर सकते हैं।
BPSC Teacher के लिए कौन से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आप सभी छात्र जरूर सोच रहे होंगे । कि बीपीएससी में टीचर के लिए आवेदन किस प्रकार से किया जाता है । और आवेदन करने के लिए क्या योग्यता मांगी जाएगी आप सभी को बताना चाहते हैं। कि अगर हम इसमें योग्यता की बात करें तो आप सभी के पास d.el.ed और b.ed होना चाहिए इसके अलावा आप सभी को सीटेट का एग्जाम पास होना चाहिए । अगर आप सभी के पास सभी कागजात है तो आप लोग बीपीएससी के अंतर्गत टीचर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जहां पर आप लोगों को बताया गया है, और साथ ही इन जितने भी छात्र अगली बार बीपीएससी का तैयारी करना चाहते हैं। तो उन सभी को बताना चाहते हैं कि बताया जा रहा है कि 2024 में आप सभी को इसका भर्ती का विज्ञापन देखने को मिल सकता है । हालांकि इसके बारे में सोशल मीडिया और रिपोर्ट के अनुसार काफी ज्यादा खबर देखने को मिल रहा है । जिसमें की बताया जा रहा है कि अभी तक पूरे टीचर के लिए 1.5 लाख पद खाली पड़े हुए हैं । जिस पर की भर्ती बहुत ही जल्द देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़े :- आयुष्मान कार्ड धारक को 5 लाख मिलना शुरू जान लीजिए आपको मिलेगा या नहीं
इतना होगा मूल वेतन।
बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से बिहार में शिक्षकों की भर्ती (Bihar Teacher Recruitment) की जाएगी जिसके लिए मूल वेतन इस प्रकार से है:
- कक्षा 1 से 5 तक 50477 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी जिनका मूल वेतन 25000 रुपये होगा।
- उच्च प्राथमिक अर्थात कक्षा 6 से 8 तक 1745 सीटों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी इनका मूल वेतन 28000 रुपये होगा।
- माध्यमिक कक्षा 9 और 10 के लिए 33186 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी इनका मूल वेतन 31000 रुपये निर्धारित किया गया है।
- उच्च माध्यमिक कक्षा 11 और 12 के लिए 57618 शिक्षकों को नियुक्ति की जाएगी उनके लिए ₹32000 है मूल वेतन निर्धारित की गई है।
इस प्रकार होगा सैलेरी का निर्धारण।
बिहार में नई नियमावली के (Bihar Teacher Recruitment) तहत नियुक्त होने के बाद शिक्षकों को मूल तनख्वाह पर दैनिक भत्ता, आवास भत्ता तथा मेडिकल भत्ता अलग से दिया जाएगा। इस वक्त डीए 42 प्रतिशत जबकि आवास भत्ता विभिन्न श्रेणी के स्थानों के लिए 4 से 16 प्रतिशत है। इसके साथ ही मेडिकल भत्ता एक हजार रुपए है। इन सबको कुल जोड़कर जो राशि होगी उसमें 1800 रुपए प्रति माह कर्मचारी भविष्य निधि में कटेगी। इसके बाद जो राशि बचेगी, वही उन्हें सैलेरी के रूप में हर महीने मिलेगा।
इसे भी पढ़े :- आज से देश भर में नया नियम लागू होगा जान लीजिए आम आदमी पर क्या प्रभाव पड़ेगा
नोटिफिकेशन जारी हुआ?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार में BPSC के माध्यम से होने वाले शिक्षक बहाली (Bihar Teacher Recruitment) के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। बहाली के लिए कुल सीटों का निर्धारण और शिक्षकों के वेतन पर आने वाले खर्च को मंजूरी मिलने के बाद संभावना जताई जा रही है कि बीपीएससी इस बहाली के लिए अगले माह के अंत तक नोटिफिकेशन जारी कर देगी।
Important Links
Apply Online |
Registration |
Official Notice |
Click Here |
Official Website | Click Here |
District Wise Vacancy |
Class 1 to 5 |
Aadhar card personal loan |
Click Here |
Download Syllabus |
Click Here |
Telegram Group | Click Here |
आवश्यक सूचना :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम अब तक सबसे पहले इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे www.sanjeettalks.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें।अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।
हमें फॉलो करें |
|
For Telegram | WhatsApp |
For Website | For YouTube |
अन्त, आर्टिकल के अन्त मे, हम उम्मीद है कि, आप सभी छात्र एवं छात्राओं को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे