हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Bihar BPSC Teacher Recruitment 2nd Phase 2023 : बिहार शिक्षक भर्ती फेज 2 का notification जारी, जानें पूरी जानकारी

Bihar Bpsc Teacher 2nd Phase Recruitment 2023 : जय हिंद दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि बिहार में एक बार फिर से बीपीएससी के द्वारा शिक्षक भर्ती की दूसरा फेज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जानें पूरी जानकारी विस्तार से, बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिए नोटिस जारी करते हुए जानकारी दी है

BPSC Teacher Recruitment 2nd Phase 2023 : Highlights

आर्गेनाइजेशन  बिहार लोक सेवा आयोग
रिक्ति का नाम  बिहार शिक्षक/ प्रधानाचार्य भर्ती दूसरा चरण 
रिक्तियों की संख्या  70 हजार (संभावित)  
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि  5 नवम्बर 2023  
आवेदन की अंतिम तिथि  14 नवम्बर 2023  
परीक्षा की तिथि  7 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2023
ऑफिसियल वेबसाइट  https://www.bpsc.bih.nic.in

 

कि बिहार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण की शुरुआत 3 नवम्बर से की जा रही है और ये प्रक्रिया 14 नवम्बर 2023 तक जारी रहेगीI इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से 8 तक)  , माध्यमिक विद्यालय( कक्षा 9-10)  और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12)  में शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगीI इसके साथ ही इस नियुक्ति प्रक्रिया के जरिये पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग कल्याण के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) , माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित),उच्च माध्यमिक प्रशिक्षित (स्नातकोतर) शिक्षकों की भी नियुक्ति की जायेगी जबकि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2023 तक किया जाएगा

ऑफिशियल नोटिस 

Bpsc Teacher 2nd Phase Recruitment 2023 Post Details 

बिहार में शिक्षकों के दूसरे चरण की भर्ती जल्द ही होने वाली है. इसको लेकर हजारों बहाली आने वाली है. बची हुई रिक्तियां जुड़ेंगी. इससे फायदा होगा. बताया जा रहा है कि दूसरे चरण में 20 हजार रिक्तियां आएगी. इसकी जिम्मेदारी भी बीपीएससी को ही दी जाएगी. इसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है. एक लाख 70 हजार खाली पदों में से एक लाख 22 हजार के पद भर चुके है. वहीं, बची रिक्तियां भी जुड़ेंगी. 24 और 25 अगस्त को प्राथमिक यानी कक्षा एक से पांच तक के लिए परीक्षा ली गई थी. इसका रिजल्ट बीपीएससी ने जारी कर दिया है. इसमें 72419 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनमें सामान्य श्रेणी के 62653 (रिक्ति 67066 ), उर्दू के 7790 (रिक्ति 12729) और बचे हुए पद बांग्ला के थे. इसके अलावा उच्च माध्यमिक 11वीं और 12वी के सात और विषयों के रिजल्ट भी जारी किये गये है. बचे हुए पदों पर भी जल्द ही नियुक्तियां ली जाएगी.

Bpsc Teacher 2nd Phase Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के लिए Biometric fee के रूप में 200/- (दो सौ रूपये तथा अलग-अलग आरक्षणकोटिवार म् शुल्क जमा किया जाना है:-

• सामान्य / ओबीसी / अन्य राज्य : ₹750/-

एससी / एसटी / पीएच: ₹200/-

• महिला उम्मीदवार: ₹200/-

ऑनलाइन शुल्क के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

केवल मोड

वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या (Aadhaar No.) अंकित किया जाता है, उन्हें Biometric fee के रूप में 200 /- ( दो सौ रूपये अतिरिक्त शुल्क प्रति पद का भुगतान नहीं करना होगा ।

Bpsc Teacher 2nd Phase Recruitment 2023 Age Limit 01/08/2022 तक

  •  न्यूनतम आयु: 18 वर्ष (21 वर्ष के लिए मध्य और उच्च विद्यालय स्तर)
  • अधिकतम आयु : पुरुष 37 वर्ष
  • अधिकतम आयु : महिला 42 वर्ष
  • Age Relaxation Extra as per Govt Rules. (i) सभी पदों पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा के लिए कट-ऑफ-तिथि 01.08.2023 होगी।

(ii) प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक के लिए कट-ऑफ- तिथि 01.08.2023 को अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापक के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 01.08.2023 को 21 वर्ष है।

(iii) अधिकतम आयु अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष पिछड़ा वर्ग अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिला एवं अनारक्षित महिला 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला ) – 42 वर्ष (iv) वार्धक्य सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष निर्धारित है।

Bpsc Teacher 2nd Phase Recruitment 2023 शैक्षणिक योग्यता

  • न्युनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक/मास्टर डिग्री और बी.एड डिग्री या
  • न्युनतम 45% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक/मास्टर डिग्री(2002 मानदंडों के अनुसार)
  • B.Ed डिग्री या
  • B.Ed/BScED में 4 साल की डिग्री
  • STET पेपर परीक्षा होनी चाहिए|

• अधिक जानकारी के लिए Notification देखें।

बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आवश्यक कागजात :-

1. 10th का मार्कशीट 2.10th का मूल प्रमाण-पत्र / सर्टिफिकेट

3. 12th का मार्कशीट

4. 12th का मूल प्रमाण-पत्र / सर्टिफिकेट

5. ग्रेजुएशन / स्नातक का मार्कशीट

6. ग्रेजुएशन / स्नातक का सर्टिफिकेट / डिग्री

7. पोस्ट ग्रेजुएशन / परस्नातक का मार्कशीट

8. पोस्ट ग्रेजुएशन / परस्नातक का सर्टिफिकेट / डिग्री

9. B.ed / M.ed का मार्कशीट

10. B.ed / M.ed का सर्टिफिकेट / डिग्री

11. CTET / STET का मार्कशीट

12. CTET / STET का सर्टिफिकेट

13. जाति प्रमाण-पत्र

14. आय प्रमाण पत्र

15. निवास प्रमाण-पत्र

16. OBC NCL क्रीमीलेयर रहित

17. EWS सर्टिफिकेट (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए )

18. दिव्यांगता सर्टिफिकेट (विकलांग व्यक्ति के लिए )

19. आधार कार्ड

20. पासपोर्ट साइज फोटो

नोट:- जाति, आय, निवास, OBC NCL वर्तमान समय का होना चाइ OBC NCL 698

जिनके पास ये सारे कागजात नहीं है कृपया करके जल्द से जल्द बनवा ले और एक बात विवाहित लड़कीक का जाति, आय, निवास तथा OBC NCL में पिता का नाम होना अनिवार्य है अर्थात पति का नाम नहीं होना चाहिए । धन्यवाद!

Important Links

 

Apply Online
Registration ||

Login

Official Notice
Click Here
Official Website Click Here 
District Wise Vacancy
Class 6 to 8

Classto 10

Class 11 to 12

Aadhar card personal loan
Click Here 
Download Syllabus
Click HereJanam praman patra online apply 2023

Telegram Group   Click Here Janam praman patra online apply 2023

आवश्यक सूचना :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम अब तक सबसे पहले इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे www.sanjeettalks.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें।अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।

हमें फॉलो करें

For Telegram WhatsApp
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

अन्त, आर्टिकल के अन्त मे, हम उम्मीद है कि, आप सभी छात्र एवं छात्राओं को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया  होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *