Realme C63 5g Vs C63 4g Between Different :- जय हिंद दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि अगर आप भी फ़ोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो आप के लिए सही समय है, रियलमी ने भारत में अपनी C-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी सी63 5जी कंपनी का नया हैंडसेट है। नए रियलमी फोन (Realme Phone) में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और 128GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। Realme C63 5G को देश में 13000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। जानें लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन (Realme Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Realme ने हाल ही में भारत में अपना नया 5जी फोन Realme C63 5G को लॉन्च किया है। यह डिवाइस Realme C65 4G वर्जन है, जिसे एक महीने पहले पेश किया गया था।
4G ओनली मॉडल की कीमत 4GB /128GB वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये है। जबकि, 5G वर्जन के 4GB /128GB की कीमत 10,999 रुपये 6GB /128GB की कीमत 11,999 रुपये और 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।
तो चलिए आपको आगे इन दोनों वर्जन में मिलने वाले खास अंतर को बताते हैं। इसके साथ ही 5जी वर्जन में क्या कुछ खास हैं, और आपको कौन सा खरीदना चाहिए डिटेल में जानते हैं।
Design – इनके डिजाइन की बात करें तो Realme C63 4G और Realme C63 5G एक-दूसरे से काफी अलग हैं। हालांकि दोनों का फ्रेम फ्लैट है, लेकिन उनके कैमरा मॉड्यूल और बटन प्लेसमेंट अलग-अलग हैं।
4G वेरिएंट में iPhone जैसा कैमरा प्लेसमेंट है, तो वहीं 5G वर्जन में कैमरा आइलैंड Huawei Mate 20 Pro से प्रेरित है। LTE मॉडल लेदर ब्लू और जेड ग्रीन कलर वेरिएंट में आता है, जबकि 5G मॉडल में स्टारी गोल्ड और फॉरेस्ट ग्रीन शामिल है।
Display- ओनली Realme C63 में 6.7-इंच HD+ (1600 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है। जो LCD पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 560 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है।
तो वहीं Relam C63 5G में थोड़े छोटे 6.67-इंच सेंटर्ड पंच-होल HD+ (1604 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले मिलते हैं। यह LCD स्क्रीन 625 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। यानी कि, Realme C63 5G का डिस्प्ले ज्यादा स्मूथ, ब्राइट और मॉडर्न दिखता है।
Processer- रेगुलर Realme C63 में 12nm Unisoc T612 चिपसेट है। जबकि Realme C63 5G में 6nm MediaTek Dimensity 6300 SoC शामिल किया गया है। 5G वेरिएंट के अंदर मौजूद MediaTek चिप ज्यादा पावरफुल है।
Camera- दिलचस्प बात यह है कि Realme C63 5G में 32MP का रियर कैमरा है। यह सेंसर आमतौर पर मिड-रेंजर के फ्रंट में पाया जाता है। जबकि 4G-ओनली Realme C63 में स्टैन्डर्ड 50MP का मेन कैमरा है। सेल्फी के लिए, दोनों फ़ोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Charging- Realme C63 और Realme C63 5G दोनों में एक जैसी 5,000mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि उनकी चार्जिंग स्पीड अलग-अलग हैं। महंगा होने के बावजूद 5G वेरिएंट मानक 10W चार्जिंग तक सीमित है। जबकि 4G वर्जन 45W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Realme C63 5G And C64 4G की कीमत और उपलब्धता
दोस्तों जैसा कि हमनें बताया, इस फोन को कंपनी ने तीन स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 4GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए, 6GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए, और 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।
फोन को Starry Gold और Forest Green इन दो रंगों में पेश किया गया है। फोन की बिक्री 20 अगस्त से शुरू होगी, जिसे आप Flipkart और Realme की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
- 4GB + 128GB – 10,999 रुपये
- 6GB + 128GB – 11,999 रुपये
- 8GB + 128GB – 12,999 रुपये
खरीदार बैंक ऑफर के जरिए 1,000 रुपये की छूट ले सकते हैं और Realme C63 5G की पहली सेल 20 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे Flipkart और Realme.com पर शुरू होगी। ऑफर के साथ फोन के बेस वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये हो जाती है।
Sanjit Raj is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, Results, sarkari Yojana, and government schemes. his mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives