Pan 2.0 Apply Online Form : जय हिंद दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि अगर आप के पास भी पेनकार्ड है तो, सरकार द्वारा पैन कार्ड को लेकर नया अपडेट निकाला गया है। इस अपडेट मुताबिक देश के सभी पैन कार्ड धारकों को अब नया पैन कार्ड बनवाना अनिवार्य है, क्योंकि सरकार द्वारा PAN 2.0 की घोषणा की गई है। वहीं जिन नागरिकों के पास पैन कार्ड उपलब्ध नहीं है वह अब PAN Card 2.0 के लिए अप्लाई कर सकते है।
नए पैन कार्ड में बहुत से नए फीचर्स लागू किए गए है जो नया कार्ड बनवाने पर प्राप्त होंगे। PAN 2.0 QR Code के लिए नागरिकों को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके कुछ दिन बाद ही प्रोसेसिंग पूरी होने पर आवेदनकर्ता घर बैठे PAN 2.0 Download कर सकेंगे।
Pan 2.0 Apply Online : Highlights
Name Of Department | Income Tax Department |
Name Of Update | PAN 2.0 |
Applicant | Any Eligible Man/Woman |
Apply Mode | Online |
Apply Date | Anytime |
State | All India |
Category | Pan 2.0 Update |
ऐसे में यदि आप पुराने पैन कार्ड धारक है या अब तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो यह जानकारी आपके लिए ही है। इस लेख में दी गई जानकारी का पालन करते हुए आप आसानी से पैन 2.0 घर बैठे बना सकते हैं। साथ ही पैन 2.0 के फायदे और विशेषताओं के बारे में भी जान सकेंगे।
Pan 2.0 Kya Hai ?
भारतीय आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड अपग्रेड करके नए रूप में लॉन्च किया गया है, पैन कार्ड के इस अपग्रेड फीचर को PAN 2.0 नाम से जाना गया है। PAN 2.0 आयकर विभाग द्वारा सभी पैन टैन गतिविधियों और वेरिफाइड सर्विस को सुव्यवस्थित करने की दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम है। भारतीय केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों के लिए समय से पर नए नए अपडेट निकाले जाते है।
वहीं अभी हाल ही में बैंकिंग और फाइनेंशियल फ्रॉड से लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा PAN 2.0 अपडेट निकाला गया है, इस अपडेट के अनुसार मौजूदा PAN Card Upgrade करके नए अपडेट को PAN 2.0 प्रोजेक्ट नाम दिया गया है। आपको बता दें कि New Pan Card QR Code में टैन डेटा जोड़ा जा रहा है, इसके बाद पैन 2.0 धारकों को पैन और टेन दोनों सुविधाएं एक साथ मुहैया कराई जाएगी।
जो भी नागरिक इस समय पैन कार्ड धारक हैं उन्हें इस घोषणा के बाद अपने पैन कार्ड को अपडेट करवाकर PAN 2.0 बनवाना होगा। बता दें कि जो नागरिक नए अपडेटेड पैन कार्ड नहीं बनवाना चाहते है पुराने कार्ड का भी उपयोग कर सकते है। लेकिन यदि नया कार्ड बनवाने है तो उस कार्ड पर एक QR CODE लगा हुआ मिलेगा। जिसमें नागरिकों का डेटा ज्यादा सुरक्षित और सेफ रहेगा।
Pan 2.0 Apply Online Fees
नया पैन कार्ड 2.0 बनवाने के लिए नागरिकों को केवल नाम मात्र शुल्क के रूप में 50 रूपये का भुगतान करना होगा। देश के बाहर पैन कार्ड की डिलीवरी के लिए नागरिकों 15 रूपये और साथ ही भारतीय डाक शुल्क का भुगतान करना होगा।
Pan 2.0 Apply Online – पुराने पैन कार्ड धारकों को नया पैन कार्ड 2.0 बनाने की आवश्यकता नहीं है?
पैन कार्ड 2.0 अपडेट लॉन्च होने के बाद देश के करोड़ों पुराने पैन कार्ड धारक असमंजस में हैं कि क्या सबको नया पैन 2.0 बनवाना अनिवार्य है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिनके पास पहले से पैन कार्ड है उन्हें नया कार्ड बनवाना अनिवार्य नहीं है। लेकिन शौक से यदि कोई पुराने कार्ड धारक नया कार्ड बनवाना चाहे तो बनवा सकते है।
वहीं जिन नागरिकों ने अब तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है वह पैन 2.0 बनवा सकते है। नए पैन कार्ड जारी होने के बाद करदाताओं के लिए कई बदलाव आने वाले हैं। इससे सेवा में तेजी आएगी, डेटा सटीक होगा। फिटनेस कंपनियों और बैंकों का खर्च कम होगा। फिलहाल पैन से जुड़े तीन अलग-अलग पोर्टल हैं। ई-फाइलिंग पोर्टल, यूटीआईआईटीएसएल और प्रोटीनी ई-गवर्नेंस पोर्टल की जगह सिर्फ एक पोर्टल काम करेगा।
How to apply for PAN 2.0 Online Form
PAN 2.0 अप्लाई करने से पूर्व आप यह निश्चित कर लें कि आपका पैन कार्ड NSDL द्वारा जारी किया गया है या UTI इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड (UTIITSL) द्वारा जारी किया गया है। यह विवरण आपके पैन कार्ड के पीछे दिया हुआ होगा।
Apply for e-PAN 2.0 from NSDL :
PAN 2.0 Apply करने के लिए जो भी उपरोक्त चरणों को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं:-
- सबसे पहले NSDL e-PAN के आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें।
- होमपेज पर आपको एक नया पेज देखने को मिलेगा, यहां आप पैन, आधार और जन्म तिथि प्रदान करें।
- इसके बाद दर्ज की गई जानकारी को चेक करके Get OTP पर क्लिक करे, फिर ओटीपी दर्ज करके आगे बढ़ें।
- इसके बाद आवश्यक शुल्क का भुगतान करने के बाद, ई-पैन 30 मिनट के भीतर आपकी पंजीकृत आईडी पर मेल कर दिया जाएगा।
- सफल भुगतान के बाद, ई-पैन 30 मिनट के भीतर आपकी पंजीकृत आईडी पर ईमेल कर दिया जाएगा।
Apply for PAN 2.0 from UTIITSL :
- सबसे पहले UTIITSL e-PAN के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- इसके बाद आप अपना पैन, जन्म तिथि और कैप्चा कोड ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- यदि आपकी कोई ईमेल आईडी पंजीकृत नहीं है, तो परियोजना के आधिकारिक रूप से लॉन्च होने के बाद आपको इसे PAN 2.0 के अंतर्गत अपडेट कर लेना है।
- इसके बाद आपका PAN 2.0 PDF फॉर्मेट में पंजीकृत ईमेल आईडी पर सेंड कर दिया जाएगा।
Digital and Physical PAN Options
Physical PAN Card : घरेलू डिलीवरी के लिए 50 रूपये का शुल्क देना होगा। वहीं अंतर्राष्ट्रीय डिलीवरी पर 15 रूपये शुल्क और डाक शुल्क देना होगा।
e-PAN : पंजीकृत ईमेल आईडी पर तीन अनुरोधों तक डिलीवर निशुल्क की जाएगी। तीन अनुरोधों के बाद अतिरिक्त अनुरोध करने पर प्रत्येक अनुरोध न्यूनतम 8.26 रूपये शुल्क देना होगा।
Pan 2.0 Apply Process : Important Link
Pan Card Update Free Online |
NSDL || UTI |
NSDL Pan Order | Click Here |
UTI Pan Order | Click Here |
Sarkari Yojana | Click Here |
Join Us | WhatsApp || Telegram |
Official Website | Click Here |
Sanjit Raj is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, Results, sarkari Yojana, and government schemes. his mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives