हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

IRCTC Tatkal Ticket Kaise Book Kare : आज ही IRCTC से तत्काल टिकट कंफर्म बुक करें, अपने मोबाईल से

जय हिंद दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे अगर आप भी चैन में सफर करते समय तत्काल टिकट बुक करने से संबंधित जानकारी चाहते हैं या तत्काल टिकट बुक करना है तो कंफर्म कैसे करना है वही जानकारी बताएंगे आप सभी अपने मोबाइल से बिजली तत्काल टिकट बुक कंफर्म कर सकते हैं तो वही जानकारी बताएं कैसे तत्काल टिकट बुक करना है आपसे किस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा, रेलवे से हर दिन भारी मात्रा में लोग सफर करते हैं. फेस्टिवल्स और छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में भीड़ और बढ़ जाती है. अगर किसी को नॉर्मल बुकिंग में कंफर्म सीट नहीं मिलती है, तो उसके पास तत्काल में ट्रेन टिकट बुक कराने का भी ऑप्शन होता है, लेकिन रेलवे से सफर करने वाले की भीड़ इतनी अधिक है कि तत्काल टिकट के लिए भी काफी मारामारी होती है. ऐसे में अक्सर लोगों को तत्काल बुकिंग में टिकट (Tatkal Train Ticket Booking) नहीं मिलती है. ऐसे में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे कि आप बाकी लोगों के मुकाबले कहीं तेजी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं और आपको बड़ी आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगा.

IRCTC Tatkal Ticket Book Kaise kare : Overall

Name of the Department IRCTC Next Generation eTicketing System
Name of the Article IRCTC Se Tatkal Ticket Book Kaise kare
Type of Article Cyber cafe
Ticket Booking Mode Online
Official Website Click Here

तो आप सभी आईआरसीटीसी एप डाउनलोड करके इसलिए अपने मोबाइल से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं जो की तत्काल टिकट बुक करने का समय और कैसे बुक करना है वह जानकारी हमने आपसे रिक्वेस्ट स्टेप बाय स्टेप बता दिया है तो आप सभी  फॉलो करके जरूर टिकट बुक करें ।

IRCTC Tatkal Ticket Booking Time

पहले के समय में ट्रेन टिकट बुक करना आसान नहीं था। सुबह-सुबह स्टेशन जाना पड़ता था और लाइन लगानी पड़ती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। आप अब घर बैठे आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आप IRCTC पर तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं और आपको हर बार फेल हो जा रहे हैं तो आज हम आपको एक आसान तरीका बता रहे हैं।

कई बार हमें आखिरी समय में ट्रेन टिकट बुक करना होता है और फिर टिकट उपलब्ध नहीं होने पर कन्फर्म टिकट पाने के लिए तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। कई बार यात्रा से ठीक एक दिन पहले तत्काल टिकट बुक किया जाता है। बता दें कि 3AC और उससे ऊपर की क्लास के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है जबकि स्लीपर क्लास की बुकिंग सुबह 11 बजे शुरू होती है। अगर आप IRCTC पर ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर रहे हैं, तो इसे जल्दी बुक करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

कब होती है तत्काल टिकट बुकिंग

आइए पहले जान लेते हैं कि IRCTC की साइट से आप तत्काल टिकट बुकिंग कब करा सकते हैं. AC कैटेगरी की ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है, वहीं स्लीपर क्लास के लिए तत्काल ट्रेन बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है|

मास्टर लिस्ट करें तैयार

IRCTC की इस सुविधा के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता होता है. दरअसल, तत्काल बुकिंग के पहले आपको IRCTC की ऑफिशियल साइट पर जाकर एक मास्टर लिस्ट बनाना होता है, जिससे कि तत्काल बुकिंग में बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है और आसानी से बुकिंग मिल जाती है. इस मास्टर लिस्ट में आपको अपने नाम, पता, उम्र बर्थ आदि की डीटेल्स भरना होता है, जिसके बाद आपको बुकिंग के समय ये सब जानकारी नहीं भरना होता है|

कैसे करें इसका इस्तेमाल :-
मास्टर लिस्ट को इस्तेमाल करने के लिए आप जब भी IRCTC के जरिए टिकट बुक करेंगे तो पैसेंजर डिटेल्स डालने वाले पेज पर My Saved Passenger(s) List का विकल्प मिलेगा। इस पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पैसेंजर लिस्ट में से जिन्हें आप सेलेक्ट करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट कर दें। ऐसा करने से आपको पैसेंजर्स की डिटेल्स को अलग-अलग नहीं डालना होगा। एक बार में सभी पैसेंजर एड हो जाएंगे। इससे आपका टाइम वेस्ट नहीं होगा और तत्काल टिकट जल्दी हो जाएगा।

IRCTC Ticket Booking Process

  • Book Ticket के आप्शन पर क्लिक करें|
  • दोनों स्टेशन के नाम को चुने (कहाँ से कहाँ तक)|
  • अपनी सीट का प्रकार चुने (AC 1,2,3, Non-AC, First Class, Second Class, Third Class, Sleeper) |
  • Quota में रिजर्वेशन का प्रकार चुने जैसे_ (महिला/तत्काल/लोअर बर्थ or Senior Citizen/Premium तत्काल/विकलांगता)|
  • यात्रा करने की तिथि सेलेक्ट करें |
  • अन्य बॉक्स पर टिक करें (जो लागू हो)|
  • Search Train के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपने समय के अनुसार कोई एक ट्रेन चुने तथा Availability चेक करने के लिए Refresh के आप्शन पर क्लिक करें |
  • AC 1,2,3, Non-AC, First Class, Second Class, Third Class, Sleeper इनमे से कोई एक आप्शन और डेट भी चुने |
  • Passenger Detail के आप्शन पर क्लिक करेंगे तथा पैसेंजर की डिटेल को भरेंगे |

Registration Process Online

यात्री की डिटेल को भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें_ https://www.irctc.co.in/nget/profile/user-registration

  1. अपना यूजर आई डी और पासवर्ड को स्वयं से बना लेंगे |
  2. अपनी भाषा और सिक्योरिटी प्रश्न को चुने और उसका उत्तर दें तथा Continue के आप्शन पर क्लिक करेंगे |
  3. अपना प्रथम+मध्य+अन्तिम नाम दर्ज करें |
  4. Employment का प्रकार चुने और अपनी जन्मतिथि दर्ज करें |
  5. वैवाहिक स्थिति और जेंडर का चयन करें तथा अपनी नागरिकता चुने |
  6. अपना E-Mail ID और मोबाइल नंबर दर्ज करें और Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
  7. मकान संख्या और गली/मोहल्ला/गाँव का नाम तथा पिनकोड दर्ज करें |
  8. जनपद चुने और पोस्ट ऑफिस का नाम चुने |
  9. अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  10. T & C को एक्सेप्ट करें और Register के आप्शन पर क्लिक करें |
  11. रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने एप्प का PIN सेट कर लें |

IRCTC Tatkal Ticket Kaise Book Kare

  • IRCTC पर तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको रजिस्टर करना होगा। आप https://www.irctc.co.in वेबसाइट या IRCTC ऐप पर जा सकते हैं।
  • अकाउंट बन जाने के बाद, एक मास्टर लिस्ट बनानी होगी। My Profile Section में आप मास्टर लिस्ट बना सकते हैं।
  • यहां आपको Add / Modify Master List पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Normal, Divyaang, Jounalist जैसे विकल्पों में से किसी एक को चुनना होगा।
  • इनमें आपको पैसेंजर नेम, उम्र, जेंडर, बर्थ प्रीफरेंस, फूड प्रीफरेंस, सीनियर सिटेजन, आईडी कार्ड टाइप और आईडी कार्ड नंबर डालना होगा।
  • फिर आपको मास्टर लिस्ट में यात्री को एड करना होगा। आप लिस्ट में 20 पैसेंजर्स को एड कर सकते हैं।
  • बस आपकी मास्टर लिस्ट बनकर तैयार हो जाएगी।

Important Links

Ticket Booking Online
Registration

Login

Join Social Media Link
WhatsApp

Telegram

Official Website Click Here

आवश्यक सूचना :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम अब तक सबसे पहले इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे www.sanjeettalks.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।

हमें फॉलो करें

Telegram WhatsApp
FaceBook Instagram
Website YouTube

आर्टिकल के अन्त मे, हम उम्मीद है कि, आप को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया  होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे, आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *