GB WhatsApp क्या है जान लीजिए पूरी डीटेल्स में What is GB WhatsApp : जय हिंद दोस्तों आज मैं आप सभी को gb व्हाट्सएप के बारे में बताएंगे तो gb व्हाट्सएप एक इस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने फीचर्स के चलते दुनियाभर में यूज़र्स के बीच में काफी लोकप्रिय है। इसके साथ ही कंपनी समय-समय पर नए फ़ीचर भी इसमें जोड़ते रहती है। यहीं कारण है कि दुनियाभर में व्हाट्सएप के यूज़र्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इस मैसेंजर ऐप पर यूज़र्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कुछ फ़ीचर्स नहीं दिए हैं। इन फ़ीचर्स को व्हाट्सएप की क्लोन में यूज किया जा सकता है। एक ऐसी ही क्लोन ऐप – जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) इंटरनेट पर काफी पॉपुलर है। यहां हम आपको बताएंगे कि GB WhatsApp क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि क्या जीबी व्हाट्सएप को इस्तेमाल करना सुरक्षित है। जीबी व्हाट्सएप क्या है? | What is GB WhatsAppWhat is GB WhatsApp : दोस्तों जीबी व्हाट्सएप पॉपुलर मैसेंजर ऐप WhatsApp की क्लोन एप हैं जो कि ऑरिजनल ऐप के आधार पर बना हुआ है और इसमें कई सारे इंटरेस्टिंग फीचर्स भी मिलते हैं। इस तरह की क्लोन ऐप वर्जन को मोडेड ऐप्स भी कहते हैं। यह क्लोन ऐप ऑफिशियल नहीं है इसलिए इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। इस ऐप को थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यहां हम आपको जीबी व्हाट्सऐप के फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसमें बड़ी साइज की फ़ाइल को सेंड कर सकते है?व्हाट्सऐप पर यूज़र्स 16MP से बड़ी फाइल सेंड नहीं कर सकते हैं। यह व्हाट्सऐप की सबसे बड़ी ख़ामी है। बड़ी फाइल शेयर करने के लिए यूज़र्स को टेलीग्राम का सहारा लेना पड़ता है। GB WhatsApp की मदद से यूजर्स 100MB तक की फाइल को सेंड कर सकते हैं। ऑनलाइन और टाइपिंग स्टेट छिपाएंGB WhatsApp पर आपको प्राइवेसी के लिए ज्यादा कंट्रोल मिलते हैं। इस ऐप में ऑनलाइन स्टेट, टाइपिंग स्टेट और वॉइस रिकॉर्डिंग स्टेटस को हाइड करने का ऑप्शन मिलता है। शेड्यूल मैसेजGB WhatsApp पर यूजर्स को मैसेज शेड्यूल करने का एडवांस ऑप्शन भी मिलता है। DNDअगर आप चाहते हैं कि कुछ देर के लिए आपके व्हाट्सऐप पर मैसेज आने बंद हो लेकिन इंटरनेट कनेक्टिविटी चालू रहे तो आप जीबी व्हाट्सऐप के डू-नॉट-डिस्टर्ब फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। डिलीट किए मैसेज को पढ़ेंव्हाट्सऐप पर यूज़र्स डिलीट किए हुए मैसेज पढ़ नहीं सकते हैं। लेकिन व्हाट्सऐप के क्लोन वर्जन जीबी व्हाट्सऐप में सेंडर के डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ने का ऑप्शन मिलता है। स्टेटस अपडेट में ज़्यादा कैरेक्टर लिमिटजीबी व्हाट्सऐप में यूज़र्स को ऑरिजनल व्हाट्सऐप के मुक़ाबले स्टेटस अपडेट करने के लिए ज़्यादा कैरेक्टर्स मिलते हैं। स्टेटस डाउनलोडजीबी व्हाट्सऐप में यूज़र्स को स्टेटस में लगे इमेज और वीडियो पोस्ट को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है। सेंड हाई-रेजलूशन इमेजजीबी व्हाट्सऐप से यूज़र्स हाई रेजलूशन पिक्चर सेंड कर सकते हैं। ऑरिजनल व्हाट्सऐप में इमेज का साइज़ कॉम्प्रोमाइज हो जाता है। फ़ोटो गैलरी से हाइड करें मीडिया फाइल्सव्हाट्सऐप पर यूज़र्स मीडिया फाइल को फ़ोटो गैलरी से हाड़ करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। लेकिन GB WhatsApp में यह फीचर मिलता है। GB WhatsApp सुरक्षित है?क्लोन या मोडेम ऐप आमतौर पर सुरक्षित नहीं होते हैं। GB WhatsApp भी अपवाद नहीं है। WhatsApp की क्लोन और मोडेड ऐप यूजर्स को बैन करने की सख्त पॉलिसी है। जीबी व्हाट्सऐप के मैसेज एंड टू एंड इंक्रिप्टेड नहीं तो हें ऐसे में यह यूजर्स की पर्सनल सिक्योरिटी के लिए खतरनाक है। इसके साथ ही जीबी व्हाट्सऐप में यूजर्स को एड भी भेजे जाते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट नहीं है इसलिए इसे डाउनलोड करने से बचना चाहिए। इसके बावजूद अगर आप जीबी व्हाट्सऐप को इस्तेमाल करना चहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। Note : – दोस्तों फाइनली आप सभी को बताना चाहते हैं कि कोई भी जीबी व्हाट्सएप का न्यू वर्जन जैसे ही अपडेट होगा तो आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं जो कि इंपॉर्टेंट लिंक के सेक्शन में दिया गया है वहां से आप सभी को न्यू वर्जन जीबी व्हाट्सएप का डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दिया गया वहां से आप सभी डाउनलोड कर सकते हैं । GB WhatsApp को कैसे डाउनलोड करेंस्टेप 1: स्मार्टफोन के ब्राउजर पर जाएं और GB WhatsApp apk सर्च करें। यहां आपको कई लिंक मिलेंगे, आप अच्छे रिव्यू वाले अपडेटेड वर्जन को डाउनलोड कर लें। स्टेप 2 : APK फाइल डाउनलोड होने के बाद इस APK फाइल को इंस्टॉल करें। स्टेप 3: इस फाइल को इंस्टॉल करने के लिए आपको फोन में सिक्योरिटी सर्टिफिकेट एक्सपायर होने का मैसेज दिखाई देगा। ऐप इंस्टॉलेशन प्रोसेस को पूरा करें। स्टेप 4 : इंस्टॉलेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद जीबी व्हाट्सऐप पर मोबाइल नंबर के साथ साइन इन करें।
|
Sanjit Raj is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, Results, sarkari Yojana, and government schemes. his mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives