हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

CTET Exam Centres List: सीटीईटी के परीक्षा केन्द्रो की स्टेट वाइज नई लिस्ट हुई जारी

CTET Exam Centres List: जय हिन्द दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा सीटीईटी की परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 3 नवंबर से लेकर 23 नवंबर 2023 के मध्य सफल करवाई गई है जिसके अंतर्गत देश भर के लगभग 20 लाख से अधिक योग्य उम्मीदवारों में आवेदन सफल किए हैं तथा परीक्षा में शामिल के लिए पात्र हुए है। सीटीईटी की पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के लिए अपने पसंदीदा परीक्षा केंद्र चुनने का अवसर प्रदान किया गया है। सीटीईटी के सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए बता दे कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा सीटीईटी एक्जाम  के लिए निर्धारित शहरों की लिस्ट ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के साथ ही जारी करवा दी गई है।

सीटीईटी एक्जाम सेंटर लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी करवा दी गई है। सीटीईटी एक्जाम सेंटर लिस्ट से सभी अभ्यर्थियों के लिए काफी सुविधा उपलब्ध हो पाई है जिसके अंतर्गत भी अपने राज्य के निश्चित परीक्षा के अंदर में से अपने नजदीकी तथा पसंदीदा परीक्षा केंद्र का चयन कर पाए हैं। सीटीईटी एक्जाम के लिए सभी अभ्यर्थियों को उनके अनुसार चयनित पसंदीदा परीक्षा केंद्र आवंटित करवाए जाने वाले हैं जो सभी अभ्यर्थियों के लिए काफी अच्छी बात है।

परीक्षा का नाम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)
प्राधिकरण का नाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, (NTA)
अधिसूचना जारी की गई 3 नवंबर
आवेदन की तारीखें 3 से 27 नवंबर
अंतिम तिथि 23 नवंबर
ऑनलाइन करेक्शन 28 नवंबर से 2 दिसंबर
श्रेणी Latest News
आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/

CTET Exam Centres List

सीबीएससी के द्वारा सीटीईटी एक्जाम सेंटर लिस्ट देशभर के सभी अभ्यर्थियों के लिए राज्यवार जारी करवाई गई है। एग्जाम सेंटर लिस्ट राज्यवार जारी किया जाने पर सभी अभ्यर्थी अपनी राज्य की सूची के विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा यह है जानकारी सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनके राज्य में कौन-कौन से मुख्य शहरों में परीक्षा केंद्र स्थापित करवाए गए हैं तथा उसी के हिसाब से भी पंजीकरण करते समय चार विकल्पों का चयन कर सकते हैं। सीटीईटी की परीक्षा लिखित रूप से आयोजित करवाई जाने बाली है जिसके लिए सभी आवेदक उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना अनिवार्य है।

अभ्यर्थियों के लिए आवंटित एग्जाम सेंटर

सीटीईटी की परीक्षा के लिए हर वर्ष देश भर में परीक्षा केदो का आयोजन करवाया जाता है जिनके माध्यम से सीटीईटी की परीक्षा सफल करवाई जाती है। पिछले वर्ष सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन करवाने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा देशभर में 211 शहरों में परीक्षा केंद्र का आयोजन करवाया गया था जिसके तहत 22 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पाए थे। इस बार सीटीईटी की परीक्षा के लिए पिछले वर्ष से कम संख्या में विद्यार्थियों ने परीक्षा हेतु पंजीकृत हुए हैं जिसके चलते परीक्षा संपन्न करवाने के लिए 135 शहरों में ही परीक्षा केंद्र निर्धारित करवाए जा रहे है।

101 पोर्ट ब्लेयर
102 गुंटूर
103 तिरुपति
104 विजयवाड़ा
105 विशाखापत्तनम
106 ईटानगर
107 डिब्रूगढ़
108 गुवाहाटी
109 सिलचर
110 बेगूसराय
111 भागलपुर
112 भोजपुर (आरा)
113 दरभंगा
114 गया
115 गोपालगंज
116 मधुबनी
117 मुजफ्फरपुर
118 नालन्दा
119 पटना
120 पूर्णिया
121 रोहतास
122 सहरसा
123 समस्तीपुर
124 सारण
125 वैशाली (हाजीपुर)
126 चंडीगढ़
127 भिलाई/दुर्ग
128 बिलासपुर
129 रायपुर
130 दादरा एवं नगर हवेली
131 दमन
132 मध्य दिल्ली
133 दिल्ली पूर्व
134 दिल्ली उत्तर
135 दिल्ली दक्षिण
136 दिल्ली पश्चिम
137 पणजी
138 अहमदाबाद
139 राजकोट
140 सूरत
141 वडोदरा
142 अंबाला
143 फरीदाबाद
144 गुरूग्राम
145 हिसार
146 करनाल
147 कुरूक्षेत्र
148 हमीरपुर
149 कांगड़ा
150 शिमला
151 जम्मू
152 श्रीनगर
153 बोकारो
154 धनबाद
155 हजारीबाग
156 जमशेदपुर
157 रांची
158 बेंगलुरु
159 हुबली
160 एर्नाकुलम
161 कोझिकोड
162 तिरुवनंतपुरम
163 कारगिल
164 लेह
165 कवारती
166 भोपाल
167 ग्वालियर
168 इंदौर
169 जबलपुर
170 अमरावती
171 औरंगाबाद
172 मुंबई
173 नागपुर
174 नासिक
175 पुणे
176 सोलापुर
177 इंफाल
178 शिलांग
179 कोहिमा
180 भुवनेश्वर
181 संबलपुर
182 पुदुचेरी
183 अमृतसर
184 भटिंडा
185 जालंधर
186 अजमेर
187 अलवर
188 बीकानेर
189 जयपुर
190 जोधपुर
191 कोटा
192 उदयपुर
193 गंगटोक
194 चेन्नई
195 कोयंबटूर
196 मदुरै
197 हैदराबाद
198 वारंगल
199 अगरतला
200 आगरा

सीटीईटी परीक्षा परीक्षा केन्द्रो की नई लिस्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा स्टेट की परीक्षा जनवरी 2024 में देशभर के विभिन्न शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्र के माध्यम से संपन्न करवाई जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने आवेदन करते समय अपने सुविधाजनक परीक्षा केंद्र का चयन किया है उन सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व ही एग्जाम सेंटर से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी तथा उनके लिए उनका निश्चित एग्जाम सेंटर भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। सभी विद्यार्थियों के लिए एग्जाम सेंटर की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी जिसके माध्यम से सभी परीक्षार्थी अपने आवागमन के लिए सुनिश्चित तैयारी कर सकते हैं।

सीटीईटी की परीक्षा केंद्रीय स्तर की परीक्षा है जिसके अंतर्गत सीटीईटी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित करवाई जाती है। सीटीईटी की परीक्षा देश भर के शिक्षित उम्मीदवार जिन्होंने अपनी स्नातक की परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ सफल की है उनके लिए आयोजित करवाई जाती है इसी के साथ परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास d.ed डिप्लोमा भी होना आवश्यक होता है। सीटीईटी की परीक्षा केंद्रीय स्तर की शिक्षक पात्रता की परीक्षा है जो हर वर्ष देश भर के विद्यार्थी जिन्होंने D.Ed डिप्लोमा प्राप्त किया है वह शिक्षक के पदों हेतु पात्र हो सके।

सीटीईटी एक्जाम सेंटर कैसे बदले?

  • सीटीईटी एक्जाम सेंटर में बदलाव के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज में एग्जाम सिटी कलेक्शन के अनुभाग में जाएं।
  • इसके बाद अपने पंजीकरण क्रमांक पासवर्ड दर्ज करें एवं स्क्रीन में उपलब्ध कैप्चा कोड भी दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके लिए एप्लीकेशन सुधार टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब सीटीईटी परीक्षा केंद्रों में अपनी पसंद के अनुसार बदलाव करें। सुनिश्चित करें कि आपको सही सीटीईटी परीक्षा केंद्र चुनना है।
  • एप्लीकेशन में परिवर्तन की पश्चात सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी बदलाव की गई सभी प्रकार की जानकारी सेव कर दी जाएगी।

सीबीएससी के द्वारा ऑफिशल वेबसाइट पर सीटीईटी 2023 परीक्षा केंद्रों की सूची प्रदान की है। आवेदकों को अपना सीटीईटी आवेदन पत्र भरते समय सीटीईटी परीक्षा केंद्र 2023 के चार विकल्प चयनित किए हैं जिसके अनुसार सभी विद्यार्थियों के लिए उनके चयनित किए गए बिकल्पो  में से किसी एक परीक्षा केंद्र को उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके माध्यम से भी परीक्षा में अपनी उपस्थिति को दर्ज करवा सकें। जिन विद्यार्थियों ने सीटीईटी के आवेदन पत्र भारतीय समय असंतुष्ट जनक परीक्षा केंद्र चयनित किए हैं बे परीक्षार्थी अभी भी 28 नवंबर 2023 तक परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर सकते हैं जिसकी जानकारी लेकिन उपलब्ध करवाई गई है।

Important Link

 

Online Apply Click Here
Official Notification Click Here
Centre Change
Click Here
Official Website Click Here

आवश्यक सूचना :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम अब तक सबसे पहले इस Website के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे www.sanjeettalks.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें।अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिस से आने वाली नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंच सके।

हमें फॉलो करें

For Telegram WhatsApp
FaceBook Instagram
For Website For YouTube

निष्कर्ष- दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आप सभी पाठकों को CBSE CTET December Application Form 2023  के बारे में पूरी जानकारी सरल और आसान भाषा में समझाने की कोशिश किया मैं आशा करता हूं यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें

Search Tag:-ctet 2023 notification,ctet december 2023 notification,ctet notification 2023,ctet 2023 notification kab aayega,ctet 2023 december notification,ctet notification 2023 latest news,ctet 2023 notification date,ctet december 2023,next ctet 2023 notification,ctet 2023,next ctet exam 2023,uptet 2023 notification,ctet new notification 2023,next ctet notification 2023,ctet 2023 notification in hindi,next ctet exam 2023 notification,ctet december notification 2023,next ctet 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *