हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

BNMU P.G First Merit List Out Download 2023, 2023-25 | अभी अभी बीएनएमयू पीजी का प्रथम मेरिट लिस्ट हुआ जारी, एडमिशन में क्या क्या डॉक्युमेंट लगेगा? जानें एडमिशन से संबंधित पूरी जानकारी

जय हिंद दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताऐंगे की पीजी का फर्स्ट मेरिट जारी कर दिया गया है तो आप सभी इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपना मेरिट लिस्ट चेक करें ,बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए पहली चयन सूची 03/11/2023 तक जारी की जाएगी। इसके आधार पर विद्यार्थी नवंबर तक संबंधित विभाग व कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं। नोडल पदाधिकारी प्रो. शशिभूषण ने बताया कि विद्यार्थियों को नामांकन से पूर्व यूएमआईएस पोर्टल से अपना ऑफर लेटर डाउनलोड करना होगा। ऑफर लेटर और संबंधित कागजात के साथ पीजी विभाग में छात्रों का नामांकन होगा बता दें कि विश्वविद्यालय में 25 विषयों में कुल आवंटित सीट 4805 हैं। विभिन्न विषयों को मिलाकर 14555 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विश्वविद्यालय ने नामांकन के  बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन को लेकर आवेदन करने की संख्या बढ़ती जा रही है। विश्वविद्यालय ने नामांकन के लिए निर्धारित तिथि नही निर्धारित की है। विश्वविद्यालय पीजी विभाग, पीजी सेंटर सहरसा, एम एल टी कॉलेज, सहरसा, एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा, आरजेमएम कॉलेज सहरसा, टीपी कॉलेज मधेपुरा, पीएस कॉलेज मधेपुरा और बीएसएस कॉलेज सुपौल में पीजी की पढ़ाई होती है।हालांकि कुछ विषयों में इसी सत्र से नामांकन लेने की स्वीकृति मिली है।

Ration Card New Update : राशन कार्ड वालों के ल‍िए पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, खुशी से झूम उठे 81 करोड़ कार्ड धारक

विश्वविद्यालय और कालेजों को मिलाकर कुल 25 विषयों में पीजी की पढ़ाई के लिए नामांकन को आवेदन किया जा रहा है। सभी विषयों को मिलाकर कुल 5265 सीटों का आवंटन किया गया है। इसके लिए अब तक 14000+ छात्रों ने आवेदन किया है।

BNMU Pg first Samester Merit List Download 2023 : Highlights

Name of Post Bnmu Pg first Samester Merit List Download 2023
Type of Post Merit List
Post Of Date 03/11/ 2023
Telegram Group Click Here
WhatsApp Group Click Here
Type of Article Merit List
Merit List Mode
Online
Official website Click Here

बीएनएमयू में पीजी स्तर पर पहली बार शुरू हुए विषयों में संगीत विषय के प्रति छात्रों ने विशेष रूचि दिखाई है। संगीत विषय में 90 सीट का आवंटन है इसके लिए  छात्रों ने आवेदन किया है।

पीजी का फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी के बाद ऐडमिशन की तिथि घोषित, जान लीजिए 

बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2023 – 25 में नामांकन के लिए पहली चयन सूची 03/11/2023 को जारी की जाएगी। इसके आधार पर विद्यार्थी नवम्बर तक संबंधित विभाग व कालेज में नामांकन ले सकते हैं। नोडल पदाधिकारी प्रो. शशिभूषण ने बताया कि विद्यार्थियों को नामांकन से पूर्व यूएमआइएस पोर्टल से अपना आफर लेटर डाउनलोड करना होगा । आफर लेटर और संबंधित कागजात के पीजी विभाग में छात्रों का नामांकन होगा।

ऑफिशियल नोटिस

 

नोट : BNMU स्नातकोत्तर P.G (सत्र 2023- 27) प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची के आधार पर 06 नवम्बर से 11 नवम्बर 2023 तक नामांकन होगा

College Admission नोटिस

नामांकन को ले छात्रों को किया जा रहा जागरूक

दोस्तों बीएनएमयू में शुरू हुए मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केंद्र में नामांकन के लिए तैयारी की जा रही है। इसके लिए छात्रों को जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर एवं उत्तरी परिसर में जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाया गया है। कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि केंद्र में नामांकन के लिए 13/10/2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।आवेदन केंद्र या उप कुलसचिव स्थापना कार्यालय से नि शुल्क प्राप्त किया जा सकता है अथवा निगम की वेबसाइट से डाउनलोड भी किया जा सकता है। कुलसचिव ने सभी विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर छात्रों को प्रेरित करने का आग्रह किया है।

कई विषयों में सीट से अधिक आवेदन हुआ है जान लीजिए

बीएनएमयू में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए कई विषयों में सीट से काफी अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। जिसमें मैथ में 281 सीट के लिए 585 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इंग्लिश में 246 सीट के लिए 479 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ज्योग्राफी में 205 के विरुद्ध 335, हिंदी में 486 के विरुद्ध 823 आवेदन आया है। हिस्ट्री में 551 में 618, होम साइंस में 262 के विरुद्ध 337 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कॉमर्स में 138 के लिए 265, बॉटनी में 147 में 207, केमिस्ट्री में 202 के विरुद्ध 292 आवेदन, फिजिक्स में 172 से विरुद्ध 408, जूलॉजी में 251 के विरुद्ध सर्वाधिक 600 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

P.G ऐडमिशन के समय लगने वाला कागजात

➡️ Merit Letter (Official Website से डाउनलोड करके)

➡️ स्नातक का अंक पत्र और प्रवेश पत्र की छायाप्रति, ओरिजिनल मार्कशीट सत्यापन के दिखाना होगा

➡️ CLC (सीएलसी) ओरिजिनल

➡️ चरित्र प्रमाण पत्र

➡️  जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति (यदि लागू हो तो)

➡️ पासपोर्ट साइज फोटो – 2/4 पीस

➡️ नामांकन के समय छात्र/छात्रा को खुद का उपस्थित होना होगा

Today Update:- दोस्तों मिली यूनिवर्सिटी की जानकारी के अनुसार ग का फर्स्ट मेरिट लिस्ट 3 नवंबर को ही जारी होने वाला था लेकिन किसी कारणवश आज आप सभी  का प्रथम मेरिट लिस्ट  6 नवंबर को जारी किया गया है तो आप सभी मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके अपना अपना नाम चेक कर सकते है।

Important Links 

First Merit List Download
Click Here
Offer Letter Download
Click Here
Telegram Group
Click Here
WhatsApp Group
Click Here
Download Official Notification 2023
Click Here
Official Website Click Here

अन्त, आर्टिकल के अन्त मे, हमें उम्मीद है कि, आप सभी छात्र एवं छात्राओं को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया  होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट ज़रूर करेंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *