हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Bihar Police New Vacancy 2024-25 : बिहार पुलिस की बंपर नई भर्ती 78000 पदों पर होगी 6 महीने के भीतर बहाली?

Bihar police New Vacancy 2024-25 : जय हिंद दोस्तों आज आप सभी को बताएंगे बिहार पुलिस की न्यू भर्ती के बारे में बड़ी अपडेट तो जान लीजिएबिहार सरकार के गृह विभाग ने Constable, Driver and Sub Inspector in Bihar Police के पदों पर भर्ती के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना दी है। समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार, बिहार पुलिस में 78,000 पदों पर इस वर्ष के अंत तक भर्ती की जाएगी। इसमें से कांस्टेबल के लिए लगभग 21391 ऑनलाइन आवेदन पत्र पहले ही भरे जा चुके हैं। शेष …. पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है, जो भी छात्र छात्रा है बिहार पुलिस वैकेंसी का इंतजार खत्म होने वाला है और बिहार पुलिस में बहुत बड़ी मात्रा में नई भर्ती आने वाला है जो की 78,000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज कर दी गई नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तो सबसे पहले नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहना है और कोई भी लेटेस्ट अपडेट इस वेबसाइट के माध्यम से मिल जाता होगा, अभी तक हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप में व्हाट्सएप चैनल नहीं जुड़े हैं अभी ज्वाइन कर लीजिए कोई भी अपडेट आपको सबसे पहले मिल जाएगा।

Bihar police New Vacancy 2024-25 : Overall

Article Name Bihar Police New Vacancy 2024
Post Date 22 October 2024
Post Type Sarkari JobsBihar Police Jobs
Total Post 78,000
Post Name Police SI And Constable Vacancy
Department गृह विभाग बिहार सरकार
Official Website https://state.bihar.gov.in/home/CitizenHome.html
Advt No Coming Soon
Apply Mode Online
Notification Comming soon
Apply Online
Update soon
Job Location Bihar
Short INfo. बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इसके तहत बिहार पुलिस में कांस्टेबल और  इंस्पेक्टर के करीब 78,000 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती कब और कैसे की जाएगी इसकी पूरी जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकारी आप सभी को बताया गया है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को Bihar Police New Vacancy 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे | जिसमे, हम आप सभी को भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे कब तक शुरू होने वाली है भर्ती के लिए आवेदन तथा पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता पदों की जानकारी, इत्यादि के बारे में बताएंगे | इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा |

e-Shram Card eKYC Start 2024 : ई-श्रम कार्ड e-KYC करें मिलेगा हर महीने ₹1000 रुपया जल्दी करें, यहां से ई-केवाईसी

Bihar Police New Vacancy 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू हो सकते हैं?

दोस्तों बिहार के हमारे माननीय मुख्यमंत्री बिहार पुलिस भर्ती को लेकर कहा है डीजीपी को जल्दी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देशजारी कर दिया है बिहार पुलिस के 78000 पदों पर 6 माह के भीतर या भर्ती देखने को मिलेगा अधिक जानकारी के लिए इस नोटिस को देखें

Bihar Police New Vacancy 2024

बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार, राज्य की बढ़ती जनसंख्या और डायल 112 की जरूरत को देखते हुए गृह विभाग ने पिछले साल बिहार पुलिस के लिए …. पदों का सृजन किया था। इसमें जनसंख्या आधारित नियुक्ति के …. पदों में से …. पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। समाचार पत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल के अंत तक बिहार पुलिस में … पदों पर नियुक्ति कर ली जाएगी। इसमें से सिपाही के लिए करीब  ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं। शेष 78,000 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

Ayushman Card e-KYC Kaise Kare 2024 : आयुष्मान कार्ड का ई-केवाइसी होना शुरू, जल्दी करें मिलेगा हरेक साल ₹5 लाख का लाभ

नए पदों पर नियुक्ति को लेकर गृह विभाग और वित्त विभाग की मंजूरी के बाद जल्द ही रोस्टर तैयार कर संबंधित आयोग को भेज दिया जाएगा। इस साल नियुक्ति के लिए चिन्हित कुल 78000 पदों में सिपाही और समकक्ष, सिपाही चालक और अवर निरीक्षक और समकक्ष के पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Bihar police New Vacancy 2024-25 : Post Details

Post Name No Of Post
Constable Update soon
Driver Constable Update soon
Sub inspector Update soon
Total 78,000

BIhar police New Vacancy 2024 : शैक्षणिक योग्यता

पद योग्यता
कांस्टेबल 10+2 Pass
पुलिस सब इंस्पेक्टर स्नातक
पुलिसइंस्पेक्टर स्नातक
ड्राइवर कांस्टेबल इंटरमीडिएट और ड्राइविंग लाइसेंस

Bihar Police New Vacancy 2024-25 : Application Fees

Category Fees
Gen/ OBC/ EWS Rs. 700/-
SC/ ST Rs. 400/-
Mode of Payment Online

Bihar Police new Vacancy 2024 Paper Notice

 

Bihar Police New Vacancy 2024 : Physical Measurement & Test (बिहार पुलिस पीएसटी टेस्ट के लिए योग्यता)

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में पीईटी टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को दौड़, गोला फेंक और अंत में हाई जंप लगानी होगी। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के इस PET चरण में अधिकतम अंक 100 हैं, जबकि अंक चरणों में वितरित किए जाते हैं। दौड़ के 50 नंबर होंगे। गोला फेंक के 25 और हाई जंप भी 25 नंबर की होगी।

Punjab National Bank Se Personal Loan Kaise Le : पंजाब नेशनल बैंक दे रहा लोन घर बैठे ऑनलाईन आवेदन करें, ₹50 हजार से ₹5 लाख तक का लोन , यहां से करें आवेदन

पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1.6 किमी. की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी। अगर उम्मीदवार 5 मिनट से कम में 1.6 किमी. की दौड़ पूरी कर लेते हैं तो उन्हें पूरे 50 मार्क्स मिलेंगे। वहीं 5 मिनट से 20 मिनट उपर के बीच अगर दौड़ पूरी होती है तो 40 मार्क्स मिलेंगे। 5.21 और 5.40 मिनट के बीच में दौड़ पूरी करने वाले कैंडिडेट को 30 मार्क्स मिलेंगे जबकि 5.41 से 6 मिनट के बीच में दौड़ पूरी करने वाले को 20 मार्क्स मिलेंगे। अगर 6 मिनट से उपर का किसी ने समय लिया तो वह आगे के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगा।

महिला उम्मीदवारों के लिए 1 किमी. की दौड़ 5 मिनट में पूरी करने का टारगेट है। अगर महिला उम्मीदवार 4 मिनट से कम में टारगेट को पूरा कर लेंगी तो उन्हें 50 मार्क्स मिलेंगे। 4 मिनट से 4.20 में पूरा करने पर 40 मार्क्स मिलेंगे। 4.21 मिनट से 4.40 मिनट में पूरा करने पर 30 मार्क्स मिलेंगे जबकि 4.41 से 5 मिनट के बीच इस टारगेट को पूरा करने पर 20 मार्क्स मिलेंगे और अगर 5 मिनट से ज्यादा का समय लिया तो आपको बाहर कर दिया जाएगा।

गोला फेंक में पुरुष उम्मीदवारों को 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फीट की दूरी पर फेंकना होगा। 16 फीट से कम दूरी पर गोला फेंकने वाले उम्मीदवार बाहर हो जाएंगे। 16 से 17 मीटर दूर फेंकने पर 9 मार्क्स मिलेंगे। 17 फीट से 18 फीटी की दूरी पर 13 मार्क्स मिलेंगे। 18 से 19 फीट दूर गोला फेंकने पर 17 मार्क्स मिलेंगे जबकि 19 से 20 फीट दूर गोला फेंकने पर 21 मार्क्स मिलेंगे और 20 फीट से अधिक दूरी पर गोला फेंकने पर 25 मार्क्स मिलेंगे।

 

Test Name  Male & Category Female
Height Gen / BC – 165 Cm
SC / ST – 160 Cm
155 Cm For All Category
Running 1.6 Km Complete Within 6 Minutes 1.6 Km Complete Within  6 Minutes
Chest Gen / BC / EBC – 81 To 86 Cm
SC / ST – 79 To 84 Cm
No
Long Jump 4 Feet 3 Feet
Gola Threw 16 पाउंड के गोले को 6 फुट तक फेंकना है। 12 पाउंड के गोले को 3 फुट तक फेंकना है।

Bihar Police  Constable 2024 selection process

इस बिहार पुलिस कांस्टेबल की पोस्ट के लिए जो भी योग्य उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं वह सभी नीचे दिए गए प्रोसेस के अनुसार करें।

  • Written Test ( CBT )
  • Physical Efficiency Test ( PET )
  • Medical Test
  • All Needed Documents Verification

Selection Process

  • Offline Mode Ecam
  • PET
  • Medical Test
  • Merit List
Category Minimum Height Chest Unexpanded Chest Expanded
Unreserved/General 165 cm 81 cm 86 cm
BC 165 cm 81 cm 86 cm
EBC 160 cm 81 cm 86 cm
SC/ST 160 cm 79 cm 84 cm
Indian Origin Gorkha Men 160 cm 79 cm 84 cm
Women (All Categories) 155 cm NA NA

How to Apply Bihar Police New Vacancy 2024-25

बिहार पुलिस भर्ती के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते है इसकी पूरी जानकारी विस्तृत रूप से निचे दी गयी है तो आप निचे से जानकारी प्राप्त करके ऑनलाइन आबेदन कर सकते है :-

  • Bihar Police New Vacancy 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार पुलिस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपको इसके वेबसाइट पर जाने के बाद ऑनलाइन आबेदन का लिंक मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसपर आपको रजिस्ट्रेशन के आप्शन को क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करना है
  • रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करने के बाद आपको यूजर id और पासवर्ड मिलेगा
  • यूजर id और पासवर्ड के माध्यम से आप सही सही जानकारी दर्ज करके और जरुरी दस्ताबेजो को स्कैन करके आबेदन की प्रकिर्या को पूरी कर सकते है

ऊपर दिए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करके आपदां की प्रकिर्या को पूरा कर सकते है।

Important Links

Online Apply Click Here
Sarkari Yojana Click Here
Join Our Social Media YouTube | What’s App | Telegram
Official Website Click Here

निष्कर्ष :-

दोस्तों हमने आप सभी को इस आर्टिकल आर्टिकल के माध्यम से Bihar Police New Vacancy 2024 के बारे में जानकारी प्रदान की ताकि आप इसका पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर सके हमें उम्मीद है कि यह हमारा आर्टिकल आप सभी को बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारी इस आर्टिकल कोज्यादा से ज्यादा शेयर करें अगर आपका मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *