हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Khatiyan Online Kaise Nikale : बिहार भूमि सर्वे के लिए पुराना से पुराना खतियान ऑनलाइन कैसे निकाले, जानें पूरी जानकारी

Bihar Khatiyan Kaise Nikale All To All District 2024 : जय हिन्द दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि अगर आप भी चाहते हैं अपने पुराने से पुराने जमीन का खतियानी निकालने के लिए तो आप सभी इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरा जानकारी बताएंगे, अगर आप जमीन का खतियान निकालना चाहते हैं, तो चिंता न करे क्योंकी पहले की मुकाबले अब बहुत ही आसानी से जमीन का खतियान प्राप्त कर सकते हैं. ये बहुत अच्छी बात है, की बिहार सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल का आगमन किया गया है जिससे आप अपने घर बैठे बहुत ही आसानी से बिहार खतियान निकाल या डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए आपको कही जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

बिहार जमीन का खतियान देखने या निकालने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी. उन दस्तावेजो के मदद से जमीन का खातियान निकल सकते हैं, क्योंकी की इस आर्टिकल में नागरिको के सुविधा के लिए बिहार में जमीन का खतियान कैसे निकाले के सभी स्टेप्स बताए गए है।

 BIhar Khatiyan Kaise Nikale All To All District 2024 : Overall

Name of Post
बिहार खतियान कैसे निकाले सभी जिला का
Post Date 31/08/2024
State Name बिहार राज्य
Check Mode Online & Offline
Service For People Of Bihar
Category Services, सरकारी योजना
Beneficiary बिहार राज्य के निवासी किसान
Service Launch By Government Of Bihar, बिहार मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार
Authority Department Revenue and Land Reform Department, Bihar (राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार पटना)
Official website
Click Here

Bihar Khatiyan Kya Hota Hai?

खतियान ( खतयोनि ) शब्द से बना है । Bihar Khatiyan एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमें अपनी जमीन एवं मौजे के पूरा वर्णन होता है| इसके साथ इसमें खतियान धारी किसान के नाम, पिता का नाम,मौजा(गांव) का नाम,जाति,थाना नंबर,अंचल का नाम, जिला का नाम,राज्य का नाम,खाता नंबर,खेसरा नंबर(प्लाट नंबर),जमीन(खेत) के चौहदी, जमीन का दखल और दखल का स्वरुप,नवैयत/जमाबंदी नंबर, जिस कागज(दस्तावेज) पर ये  पूरा विवरण लिखा रहता हैं उसे खतियान कहते हैं।

Bihar Jameen Survey 2024 : बिहार के सभी गांव में एक साथ जमीन सर्वे का काम शुरू, जानें जमीन सर्वे में क्या क्या डॉक्युमेंट लगेगा, जाने जमीन सर्वे का पूरा प्रोसेस

इस खतियान में किसान के प्रत्येक प्लाट का क्षेत्रफल एकड़ , डेसीमल और हेक्टेयर में वर्णित रहता हैं। पहले के समय में बिहार खतियान दस्तावेज की प्रक्रिया ऑफलाइन थी जिसके कारण अलग-अलग व्यक्तियों की जमीन, खेत खलियान तथा बाकी जानकारी को कागजी रूप में संभालना बेहद कठिन हो जाता था इसीलिए बिहार सरकार ने Bihar Khatiyan की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी है और अभी के समय में खतियान ऑनलाइन भी देखा जा सकता हैं |

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बिहार खतियान ऑनलाइन कैसे निकाले तथा Bihar Khatiyan Check करने की प्रकिया इसके बारे मे पूरी जानकारी सरल भाषा मे देने वाले है, अगर आप अपनी जमीन के बारे मे सारी जानकारी ऑनलाइन पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुरु पड़े |

बिहार खतियान कितने प्रकार के होते हैं?

बिहार सरकार ने खतियान को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए और भूमि के सही रूप से डिवाइड करने के लिए बिहार खतियान को पांच अलग-अलग प्रकारों में बांटा गया है :-

  • रैयती खतियान:– रैयती खतियान खतियान का सबसे पहला प्रकार है इसके अंतर्गत सामान्य भूमि आती है अर्थात सामान्य भूमिधारियों का विवरण जिस खतियान में लिखा जाता हैं उसे रैयती खतियान कहा जाता हैं
  • सिकमी खतियान:- यहां बिहार खतियान का दूसरा प्रकार है, इसके अंतर्गत बटाई,हुंडा अथवा चैथाई के रूप में प्रदान किये गए जमीन का विवरण आता है और जिस खतियान में बट आई हुंडा आदि प्रकार की जमीन के बारे में जानकारी लिखी होती हैं, उसे सिकमी खतियान कहा  जाता हैं।
  • मुस्त्वाहा खतियान:- पहले के समय में लोगों को दान में या इनाम के रूप में भी भूमि दी जाती थी अतः इनाम के रूप में ,दान के रूप में अथवा किसी भी तरह से उपहार के रूप में दिया गया जमीन देना मुस्तावाहा खतियान कहलाता हैं।
  • मुक्त तनाजा खतियान:- मुख्य खतियान के अंतर्गत वे जमीन आते हैं जो कि विवाद की स्थिति में होते हैं अर्थात की झगड़ालू जमीन का विवरण सिर्फ फैसला होने तक के लिए जिस खतियान में दर्ज किया जाता हैं वह मुक्त तनाजा खतियान कहलाता हैं।
  • बिहार सरकार का खतियान:- इसके अंदर कर बिहार राज्य की सरकारी जमीन आती है, तालाब, छोटा जंगल,छोटा नदी ,छोटा बांध,जलाशय,पुरानी परती,लावारिश जमीन(गैर मजरुआ) इत्यादि का विवरण बिहार सरका के खतियान में लिखा जाता हैं |
  • भारत सरकार का खतियान :- खतियान के इस प्रकार में केंद्र सरकार के अधीन भूमि का विवरण होता है, इसके अंतर्गत बड़ा जंगल,बड़ा नदी ,बड़ा  बांध,पर्वत समुंद्री क्षेत्र,टापू इत्यादि जमीनों का विवरण अगर भारत सरकार का खतियान के अधीन आता है|

बिहार खतियान निकालने के लिए जरूरी चीजें

  • Mauja Name
  • Land Receipts
  • Mobile Number
  • Land Documents
  • Residential Address

बिहार में जमीन का खतियान कैसे निकाले ऑनलाइन?

अपने जमीन का खतियान पुराने से पुराने जमीन का निकलना चाहते हैं तो हम जो भी प्रक्रिया बताएंगे आप सभी उसे प्रक्रिया को फॉलो करके अपने पुराने से पुराने जमीन का खतियान निकाल सकते हैं आसानी से अपने मोबाइल से :-

  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर बिहार का नक्शा दिखाई देगा, आप जिस जिले के खतियान निकालना चाहते है, उस जिले के मैप पर क्लिक करे।
Bihar Jamin Ka Khatiyan
  • इस पेज से अपने जिला को सेलेक्ट करना है. उदहारण के लिए सिवान जिला को सेलेक्ट करते है।
  • जिला सेलेक्ट करने के बाद नए पेज से अपना ब्लॉक सेलेक्ट करे।
Bihar Jamin Ka Khatiyan Nikale
  • ब्लॉक का चयन करने के बाद अपने मौजा / गांव केे नाम को सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद अंचल और अनुमंडल को दिए गए विकल्प में से सेलेक्ट करे।
  • और खतियान देखने के लिए उपलब्ध विकल्पों में से किसी एक का चयन करे।

दोस्तों आप सभी को हमने बिहार जमीन के खतियान निकालने का जो भी पूरा प्रोसेस था वह पूरा प्रोसेस बताएं हमें करते हैं कि आप सभी अपना अपना जमीन का खतियान आसानी से निकाल लिए होंगे।

Important Links

Khatiyan Download
Click Here
 Kewala Nikale
Click Here
Official Website  Click Here 
All University News
Click Here

Janam praman patra online apply 2023

Latest Job
Click Here
सभी सरकारी योजना के बारे में जान लीजिए
Click HereJanam praman patra online apply 2023

Join Social Media Group   Telegram

WhatsApp Channel

YouTube Janam praman patra online apply 2023

निष्कर्ष :
दोस्तों हमने आप सभी को Bihar Jameen Khatiyan Kaise Nikale  के बारे में बताए हैं।आप को ये हमारा ऑर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद। आपकी सराहना और समर्थन हमें आगे बढ़ने और बेहतर सामग्री प्रदान करने के लिए प्रेरित करते हैं। यदि आपके कोई सुझाव या प्रश्न हैं, तो कृपया आप अपने प्रश्न को हमारे सामने पेश करें क्योंकि आपके लिए नीचे कमेंट सेक्शन खुला हुआ है और इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *