U Dias Portal Ke Madhyam Se Banega APAAR ID Card (यू डायस पोर्टल के माध्यम से ही बनाई जा सकेगी अपार आईडी)
आउट आफ स्कूल बच्चों का चिह्नीकरण तथा उनकी शैक्षिक यात्रा, उनके अंक पत्र आदि का विवरण संबंधित अपार आईडी में सुरक्षित हो जाएंगे। डिजिलॉकर की सहायता से सभी अकादमिक अभिलेख को प्राप्त किया जा सकेगा। इस व्यवस्था से ड्रॉप आउट दर को कम किया जा सकेगा तथा ऐसे बच्चों को फिर से शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल करने में सहायक सिद्ध होगा।
यू डायस पोर्टल के माध्यम से ही अपार आईडी बनाई जा सकेगी। वहीं, केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय के कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों की अपार आईडी जारी की जा चुकी है। इसके लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों से सहमति पत्र लिया जाएगा।
क्या है APAAR ID Card ?
APAAR आईडी कार्ड को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा पेश किया गया है. यह कार्ड भारतभर के निजी और सरकारी स्कूलों या कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक डिजिटल आईडी कार्ड है. अपार आईडी कार्ड एक आजीवन रहने वाला आईडी नंबर है, जो स्टूडेंट्स की एकेडमिक जर्नी और उनकी उपलब्धियों को ट्रैक करता है. इसके साथ ही, एक स्कूल से दूसरे स्कूल में ट्रांसफर की प्रक्रिया को आसान बनाता है.ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री आईडी (अपार आईडी) योजना का पूरे देश में लागू किए जाने की पहल शुरू कर दी गई है. यह योजना तीन चरणों में लागू होगी. पहले चरण में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी. सेकेंड चरण में कक्षा 6वीं से लेकर 8वीं तथा अगले चरण में पहली से लेकर पांचवीं तक विद्यार्थियों की यूनिक आईडी बनाई जाएगी।
APAAR ID के लिए रजिस्टेशन कैसे करें?
स्कूल और कॉलेज पैरेंट्स की सहमति के बाद ही स्टूडेंट के APAAR आईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे.अपार आईडी कार्ड के लिए स्टूडेंट्स को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. सबसे पहले इसके लिए आपका आधार कार्ड होना चाहिए.साथ ही उन्हें डिजिलॉकर पर एक अकाउंट भी बनाना होगा, जिसका उपयोग ई-केवाईसी के लिए किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक स्कूल और कॉलेज बच्चों को एक फॉर्मेट फॉर्म देंगे, जिसे पैरेंट्स को भरकर जमा करना होगा. अभिभावकों की सहमति के बाद ही स्कूल APAAR ID कार्ड बनाएंगे. APAAR आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कुछ इस तरह है।
वन नेशन, वन स्टूडेंट : स्कूली बच्चों का बनेगा यूनिक अपार आईडी कार्ड, जानिए इसकी प्रक्रिया – Student Unique Apaar ID card
भारत सरकार ने एक नए डिजिटल आईडी सिस्टम ‘अपार आईडी’ का ऐलान किया है, जिसका उद्देश्य देश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 12वीं तक के छात्रों का शैक्षिक रिकॉर्ड एक ही प्लेटफॉर्म पर संग्रहीत करना है। (APAAR) ‘अपार आईडी’ का अर्थ है ‘ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री’ और इसे ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी’ के तहत लाया जा रहा है। यह एक 12 अंकों का यूनिक नंबर होगा, जो आधार कार्ड के समान प्रत्येक छात्र की शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी को स्टोर करेगा। इससे शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति की उम्मीद है।
Apaar ID Card Kya Hai Benifits क्या है अपार आईडी और कैसे करेगा काम?
सरकार के अनुसार, इस आईडी के ज़रिये हर छात्र का रिकॉर्ड डिजिटल रूप से एकीकृत किया जाएगा। इससे छात्रों को बार-बार अपने दस्तावेज़ों को अलग-अलग जगह पर ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अपार आईडी को डिजिलॉकर से लिंक किया जाएगा, जिससे छात्र कहीं भी अपने शैक्षिक रिकॉर्ड देख और उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को डिजिलॉकर ऐप पर खाता बनाकर ई-केवाईसी करनी होगी। फिर, एक फॉर्म भरकर माता-पिता की सहमति के बाद, स्कूल ‘यूडीआईएसई’ (यूनीफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) के जरिए अपार आईडी जारी करेगा। छात्र खुद भी एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स वेबसाइट के माध्यम से इसे बना सकेंगे।
Apaar ID Card Benifit (अपार आईडी के फायदें – मिलेगी कई सुविधाएं)
अपार आईडी का उद्देश्य छात्रों को अनेक सुविधाएं प्रदान करना है। इसके जरिए छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस में छूट पा सकेंगे, साथ ही बस यात्रा, छात्रावास, और मनोरंजन पार्क में भी रियायत मिलेगी। इसके अलावा, लाइब्रेरी और संग्रहालयों में मुफ्त प्रवेश, किताबों और स्टेशनरी पर भी विशेष छूट का लाभ मिलेगा। एक ही आईडी के जरिए छात्रों को कई सेवाओं का लाभ मिलना, उनके जीवन को सरल और सुलभ बनाएगा।
अपार आईडी कार्ड इससे शिक्षा क्षेत्र में क्या बदलाव आएंगे?
अपार आईडी का उद्देश्य शिक्षा को अधिक डिजिटल और संगठित बनाना है। इसके माध्यम से छात्रों की शैक्षणिक जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। इससे भविष्य में छात्रों को उच्च शिक्षा और करियर के दौरान अपने शैक्षिक रिकॉर्ड को आसानी से प्रदर्शित करने में सहूलियत होगी।
अपार आईडी कार्ड को लेकर कुछ चुनौतियाँ और चिंताएँ-
हालांकि अपार आईडी के कई लाभ हैं, लेकिन इसके कुछ महत्वपूर्ण पक्षों पर चिंता जताई जा रही है। भारत में सभी राज्यों की शिक्षा प्रणाली अलग-अलग है और ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की अनुपलब्धता इसे लागू करने में बाधा बन सकती है। कई छात्र इन डिजिटल सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इसके अतिरिक्त, कुछ राज्य सरकारों ने योजना की पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भी इस आईडी पर चिंताएँ हैं, क्योंकि इसे आधार कार्ड से लिंक किया गया है। अगर साइबर सुरक्षा पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया, तो शैक्षिक डेटा में सेंध लगने की संभावना हो सकती है। इस प्रणाली की सफलता इसके सुरक्षित कार्यान्वयन पर निर्भर करेगी।
Apaar ID Card क्या है सरकार की योजना?
भारत सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि अपार आईडी का उद्देश्य डिजिटल इंडिया की परिकल्पना को शिक्षा में साकार करना है। यह कदम छात्रों के रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने और डिजिटल सुविधा का लाभ हर छात्र तक पहुँचाने का प्रयास है। यदि यह योजना सफलतापूर्वक लागू की जाती है, तो लाखों छात्रों को अपने शैक्षिक रिकॉर्ड के साथ-साथ अन्य सरकारी सुविधाओं का भी लाभ मिल सकेगा। अपार आईडी शिक्षा क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव लाने का वादा करती है, लेकिन इसकी पूर्ण सफलता इसके सुरक्षित और प्रभावी कार्यान्वयन पर निर्भर है।
Apaar ID Card Kaise Banaye Online
Apaar ID Card Kaise Banaye? इसके लिए आप यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
- अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए आप सबसे पहले Academic Bank of Credits (ABC Bank) Official Website पर जाएं।
- होमपेज पर ‘My Account’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब ‘Student’ ऑप्शन पर टैब करें।
- डिजिलॉकर खाता बनाने के लिए ‘Sign UP’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपने मोबाइल नंबर, पता और आधार कार्ड नंबर विवरण दर्ज करें।
- अब रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- इस क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आप डिजीलॉकर खाते में ‘Login’ करें।
- अब ‘DigiLocker KYC Verification’ के लिए ABC के साथ आधार कार्ड की जानकारी शेयर करने के लिए Permission मांगी जायेगी।
- जहां आपको ‘I Agree’ ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपनी एज्युकेशन रिलेटेड जानकारी दर्ज करनी है।
- जैसे कि आपके स्कूल या विश्वविद्यालय, कॉलेज, यूनिवर्सिटी का नाम, कक्षा, कोर्स का नाम, अड्रेस इत्यादि।
- इसके बाद आप ‘Submit’ पर क्लिक कर दें।
- आपका अपार आईडी कार्ड स्क्रीन पर दिख जायेगा।
APAAR ID Card Download – अपार आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
अपार आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है, और इस जानकारी के माध्यम से आसानी से अपार आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं :-
- सबसे पहले आप अपने DigiLocker एप में जाएं।
- इसके बाद डिजिलॉकर होमपेज पर “Documents Issued” के सामने “See All” पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद आपके सामने डिजिलॉकर पर अपलोड डॉक्यूमेंट्स के नाम दिख जायेंगे।
- यहां से आपको APAAR ID के सामने थ्री डॉट पर क्लिक करना है।
- थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद “View PDF” पर क्लिक करें।
- अब आपको स्क्रीन पर अपार आईडी दिखेगी, जिसमें आपकी आईडी संख्या, नाम, जन्म तिथि इत्यादि डिटेल्स होगी।
- इसी आईडी कार्ड के नीचे Download का एक ऑप्शन दिखाई देगा, इस डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे, आपका अपार आईडी कार्ड आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉ़लो करके आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाईल से Apaar Id Card Download Kaise Kare Pdf चेक कर सकते है।
Important Links
Direct To Link Online Apply
|
Click Here |
Download Dogilocker App
|
Click Here |
Apaar ID Card Download
|
Click Here |
Latest Job
|
Click Here |
Sarkari Yojana
|
Click Here |
Join our Social Media
|
Telegram | Whatapp|YouTube |
Official Website |
Click Here |
निष्कर्ष :-
दोस्तों हमने आप सभी को Apaar ID Card Kaise Banaye Online 2024 के बारे में बताए हैं।आप को ये हमारा ऑर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद। आपकी सराहना और समर्थन हमें आगे बढ़ने और बेहतर सामग्री प्रदान करने के लिए प्रेरित करते हैं। यदि आपके कोई सुझाव या प्रश्न हैं, तो कृपया आप अपने प्रश्न को हमारे सामने पेश करें क्योंकि आपके लिए नीचे कमेंट सेक्शन खुला हुआ है और इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।
Sanjit Raj is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, Results, sarkari Yojana, and government schemes. his mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives