हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Bihar B.Ed Cet Online Apply 2023 | Bihar B.ed Admission Online Apply 2023 | Online Apply में लगने वाले आवश्यक कागजात एवम् Fee जान लीजिए

 

Bihar B.Ed CET 2023 Apply Online Link Application Form 2023– Date, Apply Online Link, Fees

Bihar B.Ed CET Application Form 2023:- जय हिंद दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे बिहार bed ऐडमिशन के बारे में,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा ने बिहार बी.ई. कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (CET-BED) -2023 रेगुलर, डिस्टेंस और शिक्षा शास्त्री कोर्स के लिए www.bihar-cetbed-lnmu.in पोर्टल के माध्यम से। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें।

Bihar B.Ed CET 2023 Online Form| Bihar B.Ed CET Application Form 2023

आवेदन फार्म से उपलब्ध होने की  20Febuary । हाल ही में, बिहार B.Ed CET 2023 के अस्थायी शेड्यूल वाले सोशल मीडिया पर एक पीडीएफ साझा किया गया है। इसके अनुसार, नोडल एजेंसी (LNMU या 15 बिहार B.Ed विश्वविद्यालयों में से एक) 20 फरवरी को ऑनलाइन फॉर्म जारी करेगी। , और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च तक होगी। हालांकि अधिकारियों ने अभी तक  अधिसूचना प्रकाशित  की है।

Phone Pe Se Paisa Kaise Kamaye 2023 : हर रोज कमाए 500 से 1000 रुपया तक | जान लीजिए पूरा जानकारी

पिछले वर्षों में, पंजीकरण और इसके विवरण bihar-cetbed-lnmu.in (2022 में), biharcetbed.com (2019 में), और biharbed2018.in (2018 में – बिहार B.Ed CET परीक्षा के पहले वर्ष ) में प्रकाशित किए गए थे। ) का है।

  • ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए आपको स्टार्ट डेट से लेकर लास्ट डेट तक लगभग 30 दिन मिलेंगे।
  • यदि आप बिहार से बी.एड (नियमित, दूरस्थ, शिक्षा शास्त्री) करने के इच्छुक हैं तो आपको पहले पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए। यदि पात्र हैं, तो आवेदन करें।
  • स्नातक, स्नातकोत्तर, शास्त्री, पूर्व-शिक्षक बिहार बीएड सीईटी के लिए पात्र (अन्य शर्तों के साथ) पात्र हैं ।

Bihar B.Ed CET Application Form 2023 Important Dates

Online Apply Start Date 20.02.2023
Online Apply Last Date (Without Fine) 15.03.2023
Last Date to Apply with Late Fine 16.03.2023 to 18.03.2023
Last Date for Editing Application 16.03.2023 to 20.03.2023
Admit Card Available 30 March 2023
Entrance Exam Date 08 April 2023
Answer Key Updated Soon
Result Available Updated Soon

*प्रेस विज्ञप्ति👇👇👇*

➡️ *ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश से दिनांक 17.02.2023 (शुक्रवार) को दो वर्षीय सीईटी-बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लाइव कर दिया गया है।*

➡️ *ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा ने कहा कि इधर सीईटी-बी.एड.-2023 की प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए कार्य प्रारंभ है। वहीं विश्वविद्यालय परिवार के लिए दूसरी गर्व की बात यह है कि दिनांक 16.02.2023 को कुलाधिपति के प्रधान सचिव राबर्ट एल चोंग्थू ने अधिसूचना जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी कि लगातार चौथी बार चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए-बी.एड. एवं बी.एस.सी-बी.एड.-2023 की प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को राज्य नोडल विश्वविद्यालय नामित किया गया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पर महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति ने लगातार चौथी बार जो विश्वास जताया है, विश्वविद्यालय परिवार इस बार फिर से बेहतर तरीके से नामांकन की प्रक्रिया पूरी करके उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगा। विश्वविद्यालय पर लगातार चौथी बार विश्वास जताने के लिए विश्वविद्यालय परिवार की ओर से महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति के प्रति आभार व्यक्त करती हूं।*

➡️ *कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि माननीय कुलपति महोदय के नेतृत्व में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने तीन वर्षों से लगातार बेमिसाल नामांकन कराने में सफलता प्राप्त की है। इस बार भी माननीय कुलपति के दिशा-निर्देश में प्रवेश परीक्षा के आयोजन और काऊंसेलिंग की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी प्रयास किए जाऐंगे। ताकि, एक जुलाई से नए सत्र शुरू होने से पूर्व ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाए।*

➡️ *सीईटी-बी.एड.-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी 20.02.2023 से आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर जाकर दो वर्षीय बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2023 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 15.03.2023 है। विलंब शुल्क के साथ दिनांक 16.03.2023 से दिनांक 20.03.2023 तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार दिनांक 16.03.2023 से 20.03.2023 तक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड दिनांक 30.03.2023 से डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा की संभावित तिथि 08.04.2023 (शनिवार) है। उन्होंने कहा कि स्टैट्यूट द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क इस प्रकार है:- सामान्य श्रेणी के लिए- 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बी.सी एवं ईबीसी के लिए- 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए- 500 रुपये।*

*➡️ प्रो. मेहता ने कहा कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों पटना विश्वविद्यालय, पटना; बीएनएमयू, मधेपुरा; एलएनएमयू, दरभंगा; एमएमएच विवि, पटना; मुंगेर विवि, मुंगेर; पाटलिपुत्र विवि, पटना; पूर्णिया विवि, पूर्णिया; टीएमबी विवि, भागलपुर; वीकेएसयू, आरा; बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर; आर्यभट्ट विश्वविद्यालय, पटना; जेपी विश्वविद्यालय, छपरा; केएसडीएसयू, दरभंगा और मगध विश्वविद्यालय, गया के लगभग 343 महाविद्यालयों में कुल 37500 सीटों पर दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है।*
प्रो. अशोक कुमार मेहता
राज्य नोडल पदाधिकारी
CET-B.Ed.-2023
————————-

https://sanjeettalks.com/aadhar-card-se-personal-loan-kaise-le/

Direct Link to Apply: Will available on 20 Febuary 2023.Bihar B.Ed CET Application Form 2023

  • ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए आपको स्टार्ट डेट से लेकर लास्ट डेट तक लगभग 30 दिन मिलेंगे।
  • यदि आप बिहार से बी.एड (नियमित, दूरस्थ, शिक्षा शास्त्री) करने के इच्छुक हैं तो आपको पहले पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए। यदि पात्र हैं, तो आवेदन करें।
  • स्नातक, स्नातकोत्तर, शास्त्री, पूर्व-शिक्षक बिहार बीएड सीईटी के लिए पात्र (अन्य शर्तों के साथ) पात्र हैं ।

Bihar B.Ed CET 2023 Apply Online Link Application Form 2023 Application Fee

आवेदन पत्र मुफ्त की अपेक्षित राशि के साथ जमा किया जाना चाहिए। शुल्क जमा करने का तरीका ऑनलाइन होगा, शुल्क का भुगतान करने के लिए उम्मीदवारों को क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करना होगा। नीचे हमने बिहार बी.एड सीईटी 2023 आवेदन शुल्क का उल्लेख किया है। 

वर्ग शुल्क
आम 1000 / – रु।
अलग ढंग से एबल्ड / ईबीसी / बीसी / महिला / ईडब्ल्यूएस रु। 750 / – रु।
एससी / एसटी वर्ग रु। 500 / – रु।
Official Notice 

How To Fill Bihar B.Ed CET 2023 Apply Online Link Application Form 2023 Form?

बिहार बी.एड ऐडमिशन में लगने वाले आवश्यक कागजात

Bihar B.Ed. Admission 2023 के लिए इसमें प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन अभ्यर्थी ऑनलाइन का माध्यम से कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी से कुछ दस्तावेज की मांग की जायेगी जो की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए बहुत ही आवश्यक हैं | Bihar B.Ed Entrance Exam 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं-

  • 10th Marksheet & Certificate
  • 12th Marksheet & Certificate
  • Graduation Marksheet
  • आवासीय प्रमाण पत्र/Residence Certificate
  • जाति प्रमाण पत्र / Caste Certificate
  • आधार कार्ड/Aadhar Card
  • Mobile No.
  • Bank Passbook Photocopy
  • Email I’d
  • Passport Size Photo
  • Signature
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र /Divyang Certificate
  • PG Marksheet (if Applicable)

Bihar B.Ed Entrance Exam 2023 Syllabus

Bihar B.Ed Entrance Exam 2023 Syllabus बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए सिलेबस इस प्रकार से वर्णित हैं-

General English

  1. Fill the blanks
  2. Antonyms/Synonyms
  3. Idioms & Phrases
  4. Spelling Errors
  5. One Word Substitution

Sanskrit

  1. संधि
  2. समास
  3. उपसर्ग और प्रत्यय
  4. रस छंद अलंकार
  5. मुहावरे और लोकोक्तियां
  6. कहावतें
  7. अनेक शब्दों के एक शब्द
  8. रिक्त स्थान की पूर्ति करें
  9. व्याकरण
  10. पर्यायवाची शब्द
  11. विपरीतार्थक शब्द
  12. गधा॑श

Hindi

  1. संधि
  2. समास
  3. उपसर्ग और प्रत्यय
  4. रस छंद अलंकार
  5. मुहावरे और लोकोक्तियां
  6. कहावतें
  7. अनेक शब्दों के एक शब्द
  8. रिक्त स्थान की पूर्ति करें
  9. व्याकरण
  10. पर्यायवाची शब्द
  11. विपरीतार्थक शब्द
  12. गधा॑श

Logical & Analytical Reasoning

  1. Statement and Argument
  2. Statement and Assumptions
  3. Statement and Courses of Action
  4. Statement and Conclusions
  5. Assertion and Reason
  6. Syllogism
  7. Deriving Conclusions
  8. Punchlines
  9. Situation Reaction Test
  10. Cause and Effect Analytical Reasoning

General Awareness

  1. History
  2. Geography
  3. Polity
  4. General Science
  5. Question related to Social Issue
  6. Five Year Plans
  7. Current Affairs
  8. Other Miscellaneous Questions

पंजीकरण की विस्तृत प्रक्रिया यहां बताई गई है । पूरी प्रक्रिया में तीन भाग शामिल हैं, पंजीकरण, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना, शुल्क जमा करना।

भाग 1-पंजीकरण इस भाग में, उम्मीदवार को एक वैध ईमेल पते और फोन नंबर का उपयोग करके खुद को पंजीकृत करना होगा।

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र का संकेत करने वाले उपरोक्त लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक उन्हें पंजीकरण पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित करता है।
  • यहां उम्मीदवारों को उस लिंक पर क्लिक करना होगा जो कहता है कि “उपयोगकर्ता बनाएं”।
  • अब उन्हें एक वैध ईमेल पता और फोन नंबर दर्ज करके खुद को पंजीकृत करना होगा।
  • सफल पंजीकरण पर, उम्मीदवारों को एक पुष्टिकरण मेल मिलेगा, जिसमें लॉगिन क्रेडेंशियल शामिल होंगे।

भाग 2- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना

सफल पंजीकरण के बाद, उम्मीदवारों से पूछी गई जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है।

  • एक बार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को प्राप्त क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। 
  • आवेदन पत्र खुलता है, उम्मीदवारों को माता-पिता का नाम, पता, वैवाहिक स्थिति, लिंग, श्रेणी राष्ट्रीयता जैसे व्यक्तिगत विवरण दर्ज करने होते हैं।
  • अगला भाग योग्यता के लिए है, उम्मीदवारों को अपनी योग्यता का विवरण प्रदान करना होगा जैसे उच्चतम योग्यता, प्रतिशत, अंतिम संस्थानों का नाम, पेशेवर अनुभव, आदि।
  • अगला खंड दस्तावेजों और अंगूठे के छापों को अपलोड करने का है।

विवरणों को सत्यापित करने और जमा करने के बाद उम्मीदवारों को भुगतान भाग में भेज दिया जाएगा।

भाग 3- शुल्क जमा करना: तीसरा और अंतिम भाग शुल्क जमा करना है। उम्मीदवारों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग का उपयोग करके एक भुगतान गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करना होगा। 

एक बार सभी तीन भागों के पूरा होने पर, स्क्रीन पर एक विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र दिखाई देता है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे। 

बिहार B.Ed CET 2023 के परिणाम घोषित होने के बाद फॉर्म की प्रतिलिपि सुरक्षित रूप से रखें 

Important Links

 

Telegram

Click Here
WhatsApp Group
Click Here
Apply Online Click Here
Applicant Login  Click Here
Exam Date Notice New Click Here
Download Prospectus Click Here
Official Website Click Here

अन्त, आर्टिकल के अन्त मे, हम उम्मीद है कि, आप सभी छात्र एवं छात्राओं को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया  होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करे

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *